आंदर : थाना क्षेत्र के बेलही में बीती रात करीब 10 बजे एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से पत्नी के शरीर पर तेल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया. चौकीदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों व मायके वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. मालूम हो कि बेलही गांव निवासी रामदहीन सिंह की शनिवार की रात किसी बात को लेकर उसकी पत्नी कलावती देवी से कहासुनी हो गयी. रामदहीन सिंह अपने भाइयों संग अलग रहता है.
कहासुनी के बाद रामदहीन ने अपनी पत्नी की गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद हत्या को आत्महत्या में बदलने की नीयत से पत्नी के शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया. स्थानीय चौकीदार की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद स्थानीय चौकीदार रामाशंकर बैठा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने मृतका कलावती देवी के पती आरोपी रामदहीन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.