महाराजगंज : प्रखंड के देवरिया व पटेढा पंचायत क्षेत्रों में विभिन्न गांव के राशन कार्ड से नाम कट जाने पर लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. झोंपड़ियों तथा इंदिरा आवास के मकान में गुजर बसर करने वाले गरीब असहाय जो दो वक्त की रोटी भी ठीक ढंग से नहीं जुटा पाते हैं उनके भी राशन की सूची से नाम गायब है. वे भूखमरी के कगार पर हैं. गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले ऐसे गरीब व्यक्ति जिनके पास अंतोदय सहित बीपीएल के कार्ड भी मौजूद है अब उनकी नई सूची में नाम नहीं है. प्रखंड के देवरिया, पटेढा पंचायत कई गरीब तथा असहाय लोगों के राशन कार्ड कट गया है . देवरिया पंचायत निवासी चांद मियां पेशे से धोबी का काम करते है.
उनको रहने के लिए मकान नहीं एक छोटी सी इंदिरा आवास तथा झोंपड़ियों में रहते है . राशन बंद होने से अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए काफी दुखी हैं. गरीबों के द्वारा जनगणना में विकास मित्रों के कार्यों में लापरवाही का कारण गड़बड़ी
बतायी जाती है .
क्या कहती हैं जनता
सरकार के द्वारा जो भी राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया. वह आज हाथ से निकल गया है. बढ़ती महंगाई में मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करने में असमर्थ हूं .
चांद मियां , महुआरी
वृद्ध तथा विकलांग हूं जो भी एक यूनिट राशन मिलता था. वह भी काट दिया गया है. सरकारी राशन नहीं मिलेगा तो परिवार के सामने भुखमरी खड़ी हो जाएगी.
सज्जन साह, देवरिया पंचायत
राशन कार्ड से उन लोगों को भी वंचित होना पड़ा है जो गरीब रेखा के नीचे हैं. निष्पक्ष जांच के बावजूद ही नाम काटने तथा जोड़ने की प्रक्रिया करनी चाहिए.
अनिल कुमार सिंह, देवरिया पैक्स अध्यक्ष
डोर टू डोर के जांच के बाद में जिसका नाम प्रतिवेदित किया गया है उसी व्यक्ति का नाम काटा गया है. शिकायत करनी है अनुमंडल के एसडीओ के यहां कर सकते हैं.
रवि कुमार ,एमओ, महाराजगंज