महाराजगंज : स्थानीय अनुमंडल अस्पताल व पीएचसी से में एंटी रैबीज की सूई नहीं है. लोगों को रोज-रोज सरकारी अस्पताल का चक्कर लगाना पड़ रहा है. थक-हार कर लोगों को ऊंचे डैम पर बाजार से सूई की खरीदारी कर रहे है. इधर भगवानपुर प्रखंड के पड़ौली निवासी रमा देवी बेटे को कुत्ता काटने से अनुमंडल अस्पताल में चक्कर लगाने की बात बता रही है.
वही महाराजगंज प्रखंड के रवि कुमार भी बंदर को काटने से सूई के लिए अस्पताल का चक्कर लगा रहे हैं. अलावे इसके बिसुनपुरा के छोटे लाल, खेदुछपरा के महेश सिंह