रौंदा : थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गयी. जहां पिकअप की धक्के से शिक्षक की मौत हुई है तो दूसरी घटना में बाइक सवार युवक की मौत हुई है. घटना के बाद से दोनों मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी.
पहली घटना रुकुन्दीपुर शनिचरा स्थान के समीप मंगलवार को पिकअप के ठोकर से शिक्षक की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि रुकुन्दीपुर निवासी शिवनाथ चौरसिया (65) अपने साइकिल से बच्चों को कोचिंग न पढाने जा रहे थे, उसी समय तेज गति से आ रही पिकनिक भान ने साइकिल सवार शिक्षक को ठोकर मार दिया. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल को सीवान सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. शिक्षक के तीन पुत्र हैं. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. गिरफ्तार चालक महाराजगंज के सिहौता निवासी वीरेंद्र सिंह के पुत्र सोनल कुमार सिंह हैं. घटना की सूचना पर सअनि रामसागर सिंह, अनि भगवान तिवारी ने घटना स्थल पहुंच कर चालक को गिरफ्तार कर लिया तथा पिकअप भान को अपने कब्जे में कर लिया. शिक्षक के मौत के गांव के अलावा आसपास के गांवों में कोहराम मचा हुआ है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं दूसरी घटना एनएच 85 पर लीला साह के पोखरा नवदुर्गा मोटल के समीप सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी. मृतक दरौंदा थाना क्षेत्र का धनाडीह निवासी शंकर राम का पुत्र गोलू राम हैं. गोलू राम आपने मामा के घर मोटरसाइकिल से जाने के क्रम में लीलासाह के पोखरा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक गोलू राम गंभीर रूप से घायल हो गया. सदर अस्पताल सीवान में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. एक मई को ही गोलू की हुसैनगंज थाने के हथौड़ा निवासी किशनाथ राम की लड़की से शादी हुआ था. अभी शादी के एक सप्ताह भी नहीं हुए कि अर्थी उठ गयी. गोलू अपने परिवार का सबसे बड़ा लड़का था. पांच भाई में गोलू सबसे बड़ा था. रीना व विन्दू दो बहनों के बीच गोलू, दीपक, छोटू, मनु व आकाश भाई थे. जिसमें गोलू का साथ परिवार से छूट गया. मंगलवार को शव आने के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी . बीडीओ रीता कुमारी व सीओ अशोक कुमार चौधरी ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि सभी सहायता राशि शीघ्र ही परिजनों को दिलवा दिया जायेगा.