Advertisement
भोजपुरी गायक खेसारी लाल के साथ हुई लूट की घटना का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
सीवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमलोरी गांव के विद्या सिंह के बगीचा में बड़ी लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को एसआइटी के टीम ने छापेमारी कर दबोच लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने घटना स्थल से ही दो पिस्टल, 11 जिंदा गोली व तीन मोबाइल बरामदकिया है. साथ ही इस […]
सीवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमलोरी गांव के विद्या सिंह के बगीचा में बड़ी लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को एसआइटी के टीम ने छापेमारी कर दबोच लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने घटना स्थल से ही दो पिस्टल, 11 जिंदा गोली व तीन मोबाइल बरामदकिया है. साथ ही इस बात की भी खुलासा हुई है कि वर्ष 2011 में ऋतिक राज ने ही भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल से लूटपाट की बात भी कबूली है.
मास्टर माइंड ऋतिक राज ने बताया कि छपरा जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में एक घटना को अंजाम देते हुए भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव को लूटा था. इस मामले में कांड संख्या 39/11 दर्ज हुआ था. इस छापेमारी के दौरान सीवान व छपरा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधिक घटनाओं के अंजाम देने वाला वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. जो अभी तक 20 से अधिक घटनाओं में शामिल रहा है. उसके गिरफ्तारी के बाद से पुलिस ने काफी राहत की सांस लिया है. पकड़े गये अपराधियों में छपरा जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के कोठेया गांव निवासी जयकिशोर सिंह के पुत्र ऋतिक राज, महाराजगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर बलिया पोखरा गांव निवासी ब्रजेश गिरि के पुत्र अमित कुमार व रमेश तिवारी के पुत्र शिसुल कुमार है.
प्रेसवार्ता के दौरान अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया गुप्ता सूचना मिली की कुछ अपराधी कोई बड़ी घटना के अंजाम देने के लिए इक्टठा हुए है जिसके बाद सहायक पुलिस अधीक्षक कांतेक्ष्य मिश्रा के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. जिसमें मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिजित कुमार, एसआईटी प्रभारी संजीव कुमार सिंह निराला, पुलिस अवर निरीक्षक नीरज कुमार शामिल किया गया. टीम के सभी सदस्य सूचना मिलते ही छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि ऋतिक के नेतृत्व में दरौंदा व महाराजगंज थाना क्षेत्र में कई लूट की घटना का अंजाम पिछले महीनों में दिया गया था. इस दौरान तीनों बदमाशों ने दरौंदा व महाराजगंज में एक-एक घटना की अंजाम दिया था. इसके बाद से इन लोगों की तलाश में पुलिस जुट गयी थी. छापेमारी के दौरान इस दल के तीन अभियुक्त भागने में सफल रहे. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है .
खेसारी लाल को लूटने वाला भी चढ़ा एसआईटी के हत्थे
पुलिस के हत्थे तीन अपराधियों में शामिल छपरा जिले के जलालपुर निवासी ऋतिक राज मास्टर माइंड है. सीवान व छपरा के विभिन्न थानों में इस पर दो दर्जन के करीब मामले दर्ज है. पुलिसिया पूछताछ में इसके अलावा भगवान बाजार थाना क्षेत्र में कई घटना का अंजाम दे चुका है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के एक मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद किया है. जो दरौंदा थाना क्षेत्र से लूटा गया था. इसके अलावा इन लोगों ने छपरा एवं सीवान में कई लूट व छिनतई की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है .
तीन माह में 26 केस का खुलासा, 51 अपराधी गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने कहा कि करीब साढ़े तीन माह में अभी तक 51 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और जो भी बड़ी घटना हुई है. उसका उद्दभेदन भी कर लिया गया है. इस दौरान 26 केसों का उद्दभेदन किया गया है और 95 प्रतिशत केसों में लूट के समान को बरामद कर लिया गया है. सिर्फ दो केसों में अभी तक कोई सूत्र नहीं मिलने के कारण उसका खुलासा नहीं हो सका है. इन दोनों के भी उद्भेदन के लिए पुलिस लगी हुई है. जल्द ही इन मामलों का भी खुलासा पुलिस के द्वारा कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में प्राथमिकी दर्ज कर शीघ्र कार्रवाई की जा रही है. सबसे अधिक मामला भी दर्ज किया जा रहा है. कुछ लूट व रेप के मामले में लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्षों पर कार्रवाई भी की गयी है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement