17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार युवक ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, मौत

अपनी बुआ के इलाज के लिए डॉक्टर के यहां नंबर लाने जा रहा था युवक बड़हरिया : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग के बरहनी चौर स्थित धर्मकांटा के पास मंगलवार सुबह खड़े ट्रक में बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. इस हादसे में नवलपुर के एक युवक की मौत हो गयी. विदित हो […]

अपनी बुआ के इलाज के लिए डॉक्टर के यहां नंबर लाने जा रहा था युवक

बड़हरिया : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग के बरहनी चौर स्थित धर्मकांटा के पास मंगलवार सुबह खड़े ट्रक में बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. इस हादसे में नवलपुर के एक युवक की मौत हो गयी. विदित हो कि थाना क्षेत्र के नवलपुर के दलू यादव का 32 वर्षीय पुत्र मुन्ना यादव मंगलवार की तीन बजे भोर में अपनी बुआ के इलाज के लिए डॉ भानू प्रताप के यहां लगाने बाइक से जा रहा था कि तीव्र गति होने या पलक झपकने के कारण बरहनी चौर में ट्रक में पीछे से सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि मुन्ना के हेलमेट लगाये हुए होने के बावजूद उसके सिर के चिथड़े उड़ गये. और घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी.
मुन्ना की मौत की खबर जैसे ही उसके पिता दलू यादव को मिली वह घटनास्थल पर पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मुन्ना के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया. मुन्ना का अंतिम संस्कार स्थानीय श्मशान में कर दिया गया. इस मौके पर भाजपा नेता डॉ अनिल गिरि, जदयू नेता अशरफ अली शाह, राजद नेता मो मोबिन अधिवक्ता, राजद नेता मो एहतेशामुल हक सिद्दीकी, राजद नेता विजयचंद्र राय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए.
इधर मुन्ना यादव की मौत की खबर सुनकर उनकी पत्नी सुनीता देवी (28) बेहोश हो गयी. वहीं मुन्ना की मां सुगिया देवी बेसुध हो गयी. चार भाई-बहनों में सबसे बड़े मुन्ना यादव के तीन बच्चे हैं. मृतक का बड़ा बेटा दीपक कुमार (7), स्नेहा कुमारी (5) व प्रिंस कुमार (4) अपने पिता की मौत से सदमे में हैं. बड़ा बेटा दीपक कुछ समझ रखता है, लेकिन छोटे बेटा-बेटी बस रोते हुए लोगों देखते रहे. छह माह पहले ही मुन्ना यादव अरब से आया था व बुधवार को ही बाहर जाने के लिए दिल्ली जाने वाला था.
पड़ोसियों का कहना है कि मिलनसार स्वभाव के मुन्ना यादव का परिवार के विकास में बड़ा हाथ है. मुन्ना यादव की मौत से पूरे मुहल्ले में मातमी सन्नाटा है. वहीं पड़ोसियों का कहना है कि मुन्ना सीवान जाने से थोड़े भयभीत थे व सीवान नहीं जाना चाहते थे, लेकिन अपनी बुआ के इलाज के लिए सीवान जाना पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें