सीवान : सीवान से छपरा के अतरसन गांव में आयी बरात में हर्ष फायरिंग की घटना में दूल्हे का भाई जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार, बीती रात दरवाजे पर बरात लगने के क्रम में फायरिंग के दौरान दूल्हे का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया गया. सूचना मिलते ही रसूलपुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच बंदूक को जब्त कर लिया, जबकि फायर कर रहा लाइसेंसधारी पुलिस को देख भाग निकला.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अतरसन गांव निवासी मुन्नीलाल मांझी की पुत्री की बरात सीवान से आयी थी. दरवाजे पर बरात लगाते वक्त सराती पक्ष के लोग फायरिंग करने लगे इसी क्रम में गोली लगने से दूल्हे का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायल को इलाज के लिए एकमा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पीड़ित की नाजुक हालत को देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रसूलपुर थाने की पुलिस ने जिस बंदूक से फायरिंग की गयी थी,
उस बंदूक को बरामद कर लिया है. स्थानीय लोगों की माने तो बंदूक की लाइसेंस अतरसन गांव निवासी योगेंद्र मांझी के नाम निर्गत है. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि बंदूक को जब्त कर लिया गया है. घटना के बारे में एसपी हरकिशोर राय ने बताया िक प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस तहकीकात कर रही है.