सीवान : नौतन थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोस के युवक द्वारा एक किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना मिलते हैं महिला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तथा पीड़ित छात्रा के सज्ञान पर एक मामला कांड संख्या 21/ 18 दर्ज कर किशोरी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दी. महिला थाने की पुलिस का कहना है कि किशोरी सोमवार को दोपहर में अपने पड़ोसी के घर गयी थी. उसी दौरान पड़ोस का युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित युवक फरार है.
आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. नौतन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय पीड़िता ने अपने गांव के ही अमन सिंह पर धोखे से बुलाकर बलात्कार करने का मामला महिला थाना में दर्ज करायी है. उसने अपने बयान में कहा है कि गांव का ही अमन सिंह मेरे घर बुलाने आया कहा कि मेरी मां तुम्हें बुला रही है. क्योंकि मेरी बहन बाजार चली गयी है.
उसके बुलाने पर मैं उसके घर गयी और पूछी कि तुम्हारी मां कहा है तो उसने बोला कि घर में है. जब मैं घर में देखने गयी तो उसकी मां नहीं थी. उसने किवाड़ बंद कर मेरे साथ बलात्कार किया. जब मैंने शोर मचाना शुरू किया तो उसने मुझे मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. महिला थाना मंजू सिंह ने बताया की आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.