सीवान : मुफस्सिल थाने के एएसीपी आवास से करीब 30 गज की दूरी पर रविवार की रात राहगीर की हत्या के बाद हुए लूट का मामला पुलिस को अभी तक सुलझाने में कामयाबी नहीं मिली है परंतु टावर लोकेशन के आधार पर एसआईटी व पुलिस पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है. हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. इधर बुधवार को घटना के चश्मदीह गवाह का पता चलने पर एसआईटी की टीम उसे पूछताछ के लिए थाने थी. लेकिन पूछताछ के दौरान मामला तो सुलझा नहीं. लेकिन मुफस्सिल थाने की लापरवाही का खुलासा जरूर हुआ.
Advertisement
लुटेरों ने टेंपो से खींच कर यात्री को मारी थी तीन गोली
सीवान : मुफस्सिल थाने के एएसीपी आवास से करीब 30 गज की दूरी पर रविवार की रात राहगीर की हत्या के बाद हुए लूट का मामला पुलिस को अभी तक सुलझाने में कामयाबी नहीं मिली है परंतु टावर लोकेशन के आधार पर एसआईटी व पुलिस पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही […]
इसके बाद पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी से पूछताछ के बाद छोड़ दिया. पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा द्वारा भी मुफस्सिल थाने के गश्ती दल के पदाधिकारी को सस्पेंड करना इस बात का संकेत दे रहा है कि घटना में पुलिस ने लापरवाही किया है. प्रत्यक्षदर्शी ने प्रभात खबर को बताया कि सभी लोग करीब नौ बजे रात को रक्सौल से सीवान बस से चले थे. रात करीब दो बजे बबुनिया मोड़ पर बस से सभी यात्री उतर गये. उसने बताया कि टेंपो से सभी यात्री बस स्टैंड के लिए रवाना हो गये.
बस स्टैंड पर रात होने के कारण सुनसान था. एक वृद्ध यात्री मिला जिसने बताया कि उसका सामान, पैसा तथा कागजात अपराधियों ने छीन लिया है. उसने बताया कि वह मीरगंज का वृद्ध यात्री मुफस्सिल थाने मदद के लिए गया. लेकिन किसी प्रकार की मदद नहीं मिली. उसने बताया कि पास ही कुछ लोग भूषा उतार रहे थे. उसके ठीक पीछे वाले टेंपो को तीन हथियार लिए लुटेरों ने अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास पहले रोका. उसके बाद सामान छीनने लगे. एक यात्री ने जब उनका विरोध किया तो उसे टेंपो से खीच की तीन गोली मारकर हत्या कर दी. उसने बताया कि जब मेरे गांव का टेंपो मिल गया तो मैं अपने गांव चला आया.
उसने बताया कि मृत युवक भी हमलोगों की बस से ही सीवान आया था. उसने बताया कि वह संभवत: नेपाली मूल का निवासी है. इस घटना को बार-बार याद कर प्रत्यक्षदर्शी सिहर जा रहा है.
पांच लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ
वीआईपी क्षेत्र में करीब एक घंटा तक लुटेरों ने राहगीरों से की थी लूटपाट
लूट के शिकार एक यात्री को थाना जाने पर नहीं मिली मदद
मृत यात्री करीब दो बजे रक्सौल से बबुनिया मोड़ पर था उतरा
– पुलिस अधीक्षक ने घटना के दिन ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारी को किया निलंबित
क्या कहते हैं एसपी
गश्ती दल के पदाधिकारी को पुलिस ने निलंबित कर दिया है. घटना के चश्मदीह गवाह का पता चलने पर एसआईटी की टीम ने पूछताछ की है. शीघ्र हत्यारोपित पुलिस की पकड़ में होंगे. अज्ञात यात्री की पहचान के लिए पुलिस प्रयासरत है. शीघ्र उसकी पहचान भी कर ली जायेगी.
एसपी नवीन चंद्र झा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement