सीवान : शहर में मुफस्सिल थाना मात्र सौ गज की दूरी पर अपराधियों ने एक राहगीर को लूटने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना रात 3 से 4 बजे के बीच बतायी जा रही है. मृतक की उम्र करीब 27 वर्ष है तथा उसकी पहचान नहीं हो सकी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक रात में कहीं से आ रहा था या कहीं जा रहा था. इसी दौरान मुफस्सिल थाने के अग्रवाल पेट्रोल पंप के ठीक सामने सड़क लुटेरों ने उसका बैग छीनने का प्रयास किया.
राहगीर द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद उसका सामान लूटकर फरार हो गये. लोगों का कहना है कि इस दौरान लुटेरों ने एक दो और यात्रियों को भी लूटा है. थाने से महज सौ गज की दूरी पर हुई घटना की जानकारी मुफस्सिल थाने को सुबह करीब छह बजे लगी. पुलिस का कहना है कि यह घटना करीब पांच बजे की है. क्योंकि मुफस्सिल थाने का गश्ती दल 4.22 में इसी रास्ते गश्ती कर थाने पहुंचा है. यह क्षेत्र शहर का सबसे वीआईपी क्षेत्र माना जाता है.
घटना स्थल से मात्र पचीस गज की दूरी पर एएसपी कांतेश कुमार सिंह, पचास गज की दूरी पर एसपी नवीन चंद्र झा का आवास तथा करीब तीस गज की दूरी पर जिला जज व सिविल सर्जन का आवास है. ऐसे वीआईपी वाले जोन में गोली मारकर हत्या किये जाने का मामला अत्यंत ही दुस्साहस भरा कदम है. मृतक के पॉकेट से एक डिलक्स बस के 160 रुपये भाड़े की पर्ची तथा 20 रुपये नकद मिली है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि 160 रुपये भाड़ा रक्सौल या पटना से गोपालगंज का है. फिलहाल मृतक कहां से आया था या फिर कहां जा रहा था इसकी जानकारी किसी को नहीं. मृतक के पॉकेट को भी अपराधियों ने गोली मारने के बाद सफाचट कर दिया था. पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस अपने स्तर से अज्ञात की पहचान में जुटी हुई है.