सीवान : जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 21 अप्रैल को डीएवी पब्लिक स्कूल कंधवारा में होगी. यह प्रवेश परीक्षा वर्ग छह में नामांकन के लिए हो रही है. जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवेश परीक्षा में दो हजार 818 छात्र शामिल होंगे. नामांकन की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म इस बार ऑनलाइन व ऑफ लाइन दोनों तरह से भरे गये थे.
डीइओ कार्यालय के लिपिक चंद्रमोहन कुमार ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले जिन छात्रों को अभी तक एडमिट कार्ड नहीं मिल सका है, वे सदर प्रखंड के करमली हाता स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से प्रवेशपत्र प्राप्त कर सकते है. परीक्षा सुबह 11.30 बजे से दोपहर बाद 1.30 बजे तक होगी .