21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोर की मौत के बाद गांव में तनाव का माहौल, पुलिस कर रही कैंप

घटना के बाद बराती फरार, लड़की का भाई हिरासत में युवती के भाई से पुलिस कर रही पूछताछ निदेशक से रंगदारी मांगने के मामले में दो चढ़े पुलिस के हत्थे पुलिस हिरासत में लिये गये दोनों युवकों से कर रही पूछताछ सीवान : सीवान के प्रसिद्ध विद्यालय विज्ञाननन्द केंद्रीय विद्यालय के निदेशक विलास गिरी से […]

घटना के बाद बराती फरार, लड़की का भाई हिरासत में

युवती के भाई से पुलिस कर रही पूछताछ
निदेशक से रंगदारी मांगने के मामले में दो चढ़े पुलिस के हत्थे
पुलिस हिरासत में लिये गये दोनों युवकों से कर रही पूछताछ
सीवान : सीवान के प्रसिद्ध विद्यालय विज्ञाननन्द केंद्रीय विद्यालय के निदेशक विलास गिरी से 50 लाख रंगदारी के मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है गिरफ्तार युवकों में एक ब्रजेश कुमार तो दूसरा राजन कुमार बताया जाता है. पुलिस दोनों के संबंध में विशेष कुछ बताने से बच रही है. पुलिस का कहना है धमकी देने में प्रयोग किये गये मोबाइल के सीडीआर व सिम उपयोग के आधार पर हिरासत में लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक इन दोनों का पुराना आपराधिक इतिहास नहीं है. इसके चलते इसमें और किसी का हाथ होने की संभावना को देखते हुए पुलिस तलाश में जुटी हुई है. बतादे कि निदेशक विलास गिरी से उनके मोबाइल पर 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी औऱ नहीं चुकाने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी. इसका खुलासा 19 मार्च को उस समय हुआ जब विलास गिरि ने अज्ञात मोबाइल धारक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. रंगदारी मांगे जाने के तीन दिन बार दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया 16 मार्च को उनके मोबाइल फोन 8271999666 पर मोबाइल नंबर 7644938014 से फोन आया.
फोन करने वाले व्यक्ति ने पचास लाख की रंगदारी एक सप्ताह के अंदर देने को कहा. रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने स्कुल उड़ाने वा संचालक की हत्या करने की धमकी भी दिया है. इधर एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें