पुलिस ने 1000 अज्ञात को बनाया है अभियुक्त, सीसीटीवी फुटेज से पहचान में जुटी
Advertisement
90 में से 84 नामजद प्रदर्शनकारियों को भेजा जेल, बाकी के लिए छापेमारी तेज
पुलिस ने 1000 अज्ञात को बनाया है अभियुक्त, सीसीटीवी फुटेज से पहचान में जुटी रेलवे ने भी राष्ट्रीय संयोजक सहित पांच को नामजद व 500 को अज्ञात पर दर्ज किया है मुकदमा छह आरोपितों की तलाश में छापेमारी जारी सीवान : आरक्षण की मांग को लेकर सीवान रेलवे स्टेशन पर बवाल कर करीब ढाई घंटे […]
रेलवे ने भी राष्ट्रीय संयोजक सहित पांच को नामजद व 500 को अज्ञात पर दर्ज किया है मुकदमा
छह आरोपितों की तलाश में छापेमारी जारी
सीवान : आरक्षण की मांग को लेकर सीवान रेलवे स्टेशन पर बवाल कर करीब ढाई घंटे तक ट्रेनों के परिचालन को बाधित करना आंदोलनकारियों को भारी पड़ गया. पुलिस ने इस मामले में 90 नामजद समेत 1000 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें 84 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरपीएफ व स्थानीय रेल प्रशासन के लाख समझाने के बाद जब ये लोग मानने को तैयार नहीं हुए तो डीएम महेंद्र कुमार व एसपी नवीन चंद्र झा ने कमान संभाल ली. वार्ता के साथ ही उत्पातियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया तब मामला शांत हुआ. मामला शांत होने के बाद पुलिस उत्पातियों पर कार्रवाई में जुट गयी और रविवार को रात भर पुलिस का अभियान जारी रहा. पुलिस ने इस मामले में 84 को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं छह की तलाश में छापेमारी जारी है. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे कुशवाहा अधिकार आंदोलन समिति के राष्ट्रीय संयोजक रवि कुशवाहा समेत अन्य छह फरार की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी में जुटी है. अज्ञात 1000 लोगों की पहचान में भी पुलिस जुट गयी है. वहीं आरपीएफ द्वारा भी इस मामले में एक अन्य प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें पांच नामजद समेत 500 अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है. नामजद आरोपितों में समिति के संयोजक रवि कुशवाहा, हरेंद्र कुशवाहा, रमेश कुशवाहा, जमादार कुशवाहा व सुभाष प्रसाद शामिल है. आरपीएफ द्वारा इनमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. आरपीएफ भी अपने स्तर से उत्पातियों की गिरफ्तारी व अज्ञात की पहचान में जुट गयी है.
शहर से लेकर स्टेशन रोड की खंगाली जा रही फुटेज : आरक्षण की मांग को लेकर पहुंचे दर्जनों गाड़ियों पर सवार होकर व डीजे बजाते हुए आंदोलनकारी पहले गांधी मैदान पहुंचे थे. फिर वहां से अपना रेला लेकर शहर के मुख्य सड़क से होते हुए स्टेशन परिसर पहुंचे. जहां पहुंच कर उनलोगों ने रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया था. गांधी मैदान से लेकर स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस व आरपीएफ खंगाल रही है. विभिन्न प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है. साथ ही अन्य श्रोता से भी पुलिस व आरपीएफ कार्रवाई में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement