सीवान : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी जटा शंकर पांडेय को सेवा अवधी विस्तार के लिए एक डाटा अाॅपरेटर से 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद टीम उन्हें पटना लेकर चली गयी. निगरानी डीएसपी गोपाल पासवान ने बताया कि अल्पसंख्यक विभाग के डाटा ऑपरेटर शैलेश कुमार मिश्र ने 12 मार्च को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के एडीजी से शिकायत की थी कि उसकी सेवा अवधि में विस्तार के लिए जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी 10 हजार रुपये घूस मांग रहे हैं. शिकायत मिलने के बाद निगरानी के एडीजी ने डीएसपी गोपाल पासवान
Advertisement
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अफसर घूस लेते गिरफ्तार
सीवान : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी जटा शंकर पांडेय को सेवा अवधी विस्तार के लिए एक डाटा अाॅपरेटर से 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद टीम उन्हें पटना लेकर चली गयी. निगरानी डीएसपी गोपाल पासवान ने बताया कि अल्पसंख्यक विभाग के डाटा ऑपरेटर शैलेश […]
िजला अल्पसंख्यक कल्याण…
के नेतृत्व में एक टीम जिले में भेजी. टीम ने जांच-पड़ताल के बाद गुरुवार को 11:50 बजे जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी को कार्यालय में ही 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. निगरानी की टीम में डीएसपी के अलावा इंस्पेक्टर मुहम्मद जागीर अंसारी, विजय चौधरी, एसआई रणविजय कुमार के साथ पुलिस बल भी शामिल रहे. इसके पूर्व वर्ष 2014 में तत्कालीन सिविल सर्जन डॉक्टर चंद्रशेखर प्रसाद की गिरफ्तारी भी घूस लेते हुए हुई थी.
कंप्यूटर ऑपरेटर ने घूस मांगने की एडीजी निगरानी से की थी शिकायत
डीएसपी निगरानी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई, गिरफ्तार कर टीम ले गयी पटना
सेवा अवधि में विस्तार के लिए मांग रहे थे रिश्वत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement