सीवान : गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी विक्रमा साह ने अपने विवाहिता पुत्री की हत्या कर शव को जला देने की प्राथमिकी दर्ज की है. उन्होंने कहा है कि मैंने अपनी पुत्री अनिता कुमारी की शादी जामो बाजार थाना के विश्वंभर पुर निवासी गोरख साह के पुत्र संतोष साह से 15 वर्ष पूर्व की थी. हमलोग सपरिवार कोलकाता में रहते है. सात मार्च के मेरे पुत्री की सास ने हमें फोन किया कि आपकी पुत्री मर गयी है. यह कहते हुए फोन काट दिया.
इसके बाद हमलोग लगातार फोन करते रहे लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. पुत्री की फोन पर लगाया तो उसका भी फोन बंद मिला. इसकी खबर मैंने अपने घर दिया तो मेरा भतीजा सोनू कुमार, चाचा मुंगलाल साह पुत्री के घर पहुंच कर पूछा तो पुत्री के ससुर गोरख साह, सास सुशीला देवी, देवर मुन्ना साह बोले की हमलोग लाश को जला दिये है. आप लोगों का कब तक इंतजार करे. हत्या की खबर सही होने पर मेरे भतीजा ने बताया तो सपरिवार कोलकाता से गांव चल दिये.
आवेदन में पिता विक्रमा साह ने कहा है कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरे पुत्री अनिता की साजिश के तहत हत्या कर लाश को उसके घर वाले पहले ही जला दिये है. प्राथमिकी में ससुर गोरख साह, सास सुशीला देवी, देवर मुन्ना साह, ननद रिंकू देवी को अभियुक्त बनाते हुए जामो बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाया है. इधर मृत अनिता के पति संतोष साह विदेश में रहते है. इसकी खबर मिलने पर संतोष विदेश से अपने ससुराल ही पहुंच गये. जहां मृत अनिता के पिता ने सारी बाते बतायी. उधर प्राथमिकी होने के बाद से ससुर, सास, देवर, ननद घर छोड़कर फरार है. वहीं जामो बाजार के थाना अध्यक्ष नवशाद आलम ने बताया की आरोपितो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है साथ ही इस मामले की जांच कराकर आगे कार्रवाई की जायेगी