17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा में छह दुकानों में चोरी, हंगामा

व्यवसायियों में आक्रोश बिहटा-खगौल राज्य मार्ग को जाम किया बिहटा : गुरुवार की रात पुलिस गश्ती को धता बताते हुए चोरों के गिरोह ने आधा दर्जन दुकानों से लाखों के माल उड़ा लिये. चोरों ने दुकानों के वेंटिलेटर व खिड़कियों को तोड़कर घटना को अंजाम दिया. शुक्रवार की अहले सुबह लोगों को घटना की जानकारी […]

व्यवसायियों में आक्रोश बिहटा-खगौल राज्य मार्ग को जाम किया

बिहटा : गुरुवार की रात पुलिस गश्ती को धता बताते हुए चोरों के गिरोह ने आधा दर्जन दुकानों से लाखों के माल उड़ा लिये. चोरों ने दुकानों के वेंटिलेटर व खिड़कियों को तोड़कर घटना को अंजाम दिया. शुक्रवार की अहले सुबह लोगों को घटना की जानकारी हुई. जब पीड़ित व्यवसायी अपनी-अपनी दुकानों पर पहुंचे, तो उनके होश उड़ गये. मुख्य सड़क पर स्थित इन दुकानों में जिस प्रकार चोरों ने घटना को अंजाम दिया वह एक नयी चुनौती बन गयी है. नाराज दुकानदारों ने चोरी की इस घटना पर पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ बिहटा-खगौल राज्य मार्ग को जाम कर हंगामा किया. दुकानदारों का आरोप था कि नेउरा पुलिस गश्ती के नाम पर सिर्फ एक-दो बार सिर्फ सड़कों पर तफरीह कर लौट आती है. यही वजह है कि चोरों ने बगैर भय के उनकी दुकानों को निशाना बना दिया. लोगों के आक्रोश के बीच किसी प्रकार पुलिस ने उन्हें समझा कर शांत कराया. उन्हें सड़क से हटा कर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.
इन दुकानों में हुई चोरी : पुलिस को की गयी लिखित शिकायत में विपिन कुमार ने आरोप लगाया है कि उसके जूते की दुकान का वेंटिलेटर तोड़ कर चोरों ने पांच हजार नकद ,रिपु कुमार की प्लाई दुकान से पांच हजार नकद ,राकेश टाइल्स से तीन हजार ,अशोक किराना से सात हजार ,शंकर नारायण शर्मा की किराना दुकान से 40 हजार एवं राघवेंद्र की मोबाइल दुकान से हजारों की चोरी हुई है.
पुलिस ने व्यवसायियों को जल्द चोरों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.
नशे में जमादार व एएसआई ने काटा बवाल
होमगार्ड जवानों को दीं भद्दी-भद्दी गालियां जबरन सादे पेज पर सभी से कराये हस्ताक्षर
मामला दरौली थाने का एसपी ने दिया जांच का आदेश, इंस्पेक्टर ने की मामले की जांच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें