गिरफ्तार शिक्षक व एक आरोपित की निशानदेही पर हो रही जगह-जगह छापेमारी
Advertisement
पेट्रोलपंप कर्मी से लूट में छापेमारी में जुटी एसआईटी
गिरफ्तार शिक्षक व एक आरोपित की निशानदेही पर हो रही जगह-जगह छापेमारी सीवान : सोमवार को बसंतपुर के मुंहफोरा में अपराधियों द्वारा पेट्रोल पंप कर्मी से लूट व पुलिस द्वारा दो अपराधियों को लूट की रकम से दबोचने के बाद से हर तरफ इसकी चर्चा है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस की मैराथन कार्रवाई […]
सीवान : सोमवार को बसंतपुर के मुंहफोरा में अपराधियों द्वारा पेट्रोल पंप कर्मी से लूट व पुलिस द्वारा दो अपराधियों को लूट की रकम से दबोचने के बाद से हर तरफ इसकी चर्चा है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस की मैराथन कार्रवाई रात भर जारी रही. घटना के बाद एसपी नवीन चंद्र झा ने भी मामले की पड़ताल की थी और स्वयं भी कई जगह छापेमारी की थी. एसपी ने तत्काल एसडीपीओ महाराजगंज संजीत कुमार प्रभात के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया, जो मंगलवार की सुबह तक छापेमारी में जुटी रही. टीम ने तरवारा, बसंतपुर, लकरीनबीगंज, जामो, भगवानपुर सहित गोपालगज व सारण में भी छापेमारी में जुटी रही.
पुलिस को गिरफ्तारी में तो सफलता नहीं मिली लेकिन पुलिस को इस गिरोह से जुड़े महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगने की सूचना है. लेकिन इस मामले में आगे की कार्रवाई को देखते हुए पुलिस विशेष बताने से बच रही है. इधर एसआईटी की कार्रवाई जारी है. एसआईटी में जीबी नगर इंस्पेक्टर लल्लन कुमार, गोरेयाकोठी, नबीगंज, जामो, बसंतपुर, भगवानपुर थानाध्यक्ष शामिल हैं.
शिक्षक की करतूत की हर ओर चर्चा
समाज में गुरु का स्थान भगवान से भी ऊंचा बताया गया है, लेकिन जब वही गलत धंधे में हो तो समाज किस दिशा में जायेगा. बसंतपुर में पेट्रोल पंप कर्मी सर लूट में शामिल शिक्षक की लूट की रकम के साथ गिरफ्तारी की चर्चा हर ओर है. लोग इसकी भर्त्सना कर रहे हैं. जीबी नगर के भरतपुरा निवासी शिक्षक ओमप्रकाश तिवारी को लूट की रकम 345930 के साथ उसके घर से दबोचा गया था. इसके बाद से वह पुलिस की पकड़ में और पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है. लूटकांड में शिक्षक की गिरफ्तारी के बाद लोगों के जहन में अगस्त 2017 में सीवान शहर में हुए राहुल अपहरण व हत्याकांड की याद ताजा हो गयी है. उस घटना का मास्टरमाइंड उसका ट्यूटर ही था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement