14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिरोज की हत्या से जेल रडार पर कुख्यातों पर रखी जा रही नजर

सीवान : सीवान जेल से फिरोज हत्याकांड की स्क्रिप्ट लिखने-लिखने की बात सामने आने के बाद एक बार फिर सीवान जेल जांच के रडार पर है. जिसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. जेल पर विशेष नजर रखी जा रही है. इसे भी जिले में कोई बड़ी आपराधिक घटना होने पर हर बार सीवान जेल की […]

सीवान : सीवान जेल से फिरोज हत्याकांड की स्क्रिप्ट लिखने-लिखने की बात सामने आने के बाद एक बार फिर सीवान जेल जांच के रडार पर है. जिसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. जेल पर विशेष नजर रखी जा रही है. इसे भी जिले में कोई बड़ी आपराधिक घटना होने पर हर बार सीवान जेल की ओर ही सबकी नजर उठती है. कई कांडों में यह साबित भी हुआ है.

इतना ही नहीं जिले के बहुचर्चित तेजाब दोहरे हत्याकांड में पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को आजीवन कारावास की सजा मिली है. उस समय वे भी सीवान जेल में बंद थे. लेकिन यह पहली घटना है जब सीवान से हजार किलोमीटर दूर हुई हत्या का तार भी सीवान जेल से जुड़ा गया है. सहायक पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा शुक्रवार को सीवान जेल पहुंचे और जेल अधीक्षक राकेश कुमार से मिल कर जेल की स्थिति की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिया.

जेल अधीक्षक को जेल में बंद कुख्यात कैदियों पर विशेष नजर रखने का निर्देश देते हुए लगातार आंतरिक छापेमारी का आदेश दिया गया है. ऐसे इस घटना के बाद से ही प्रशासन अलर्ट था. जैसे ही फिरोज के भाई के बयान और दिल्ली पुलिस की पकड़ में आये हत्यारों के सीवान जेल में बंद कुख्यात रईस खान के इशारे पर हत्याकांड को अंजाम देने की बात सामने आयी.

जेल प्रशासन के कान खड़े हो गये और जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है.
क्या कहते हैं एएसपी
फिरोज हत्याकांड का पीओ दिल्ली है, लेकिन सीवान जेल में बंद कुख्यात द्वारा फिरोज की हत्या कराने की बात सामने आने के बाद अब सीवान जेल पर जिला प्रशासन की नजर है. जेल में विशेष सतर्कता और कुख्यातों पर विशेष नजर रखने का आदेश जेल प्रशासन को दिया गया है.
कार्तिकेय शर्मा, सहायक पुलिस अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें