सीवान : दरौंदा थाना के लोपर गांव निवासी युवती से कथित गैंग रेप या छेड़खानी मामले की जांच तेज हो गयी है. इस मामले में लापरवाही बरतने के मामले में एसपी नवीन चंद्र झा ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. उन्होंने एमएच नगर थाने में तैनात अशोक कुमार सिंह व प्रकाश चंद्र फुलारा को निलंबित कर दिया है. वहीं जांच के लिये गठित एसआईटी टीम लगातार छापेमारी व कार्रवाई में जुटी हुई है. इस मामले में फरार दो अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी की जा रही है.
टीम मोबाइल सीडीआर के साथ ही अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है. एक गुमनाम पत्र के माध्यम से यह मामला चर्चा में आया था. जिसके बाद एएसपी ने मामले की जांच की थी. जिसके बाद एक युवक को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में उसकी मां ने महिला थाना में अपने बेटी के साथ मारपीट व छेड़खानी का मामला दर्ज कराया था. जिसमें एक आरोपित राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.
तत्कालीन थानाध्यक्ष व सब इंस्पेक्टर पर लापरवाही का आरोप : युवती के साथ कथित गैंग रेप या छेड़खानी का दर्ज मामला एमएच नगर थाना क्षेत्र में ही घटित हुआ था. पेट्रोलिंग टीम में के सब इंस्पेक्टर प्रकाश चंद्र फुलारा द्वारा युवती को बरामद किया गया था और इसकी सूचना तत्कालीन थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह को दी गयी थी. पुलिस टीम युवती के इलाज के लिये दरौंदा लायी और उसके परिजनों को सूचित किया. लेकिन अपने सामने युवती का मेडिकल जांच नहीं कराया और परिजनों को सौंप कर अपने ड्यूटी को पूरा कर लिया. जबकि नियमानुसार इस मामले की गंभीरता व युवती की स्थिति को देखते हुए पुलिस को उसका मेडिकल कराना चाहिए था.
लेकिन लापरवाही बरत कर उसे जाने दिया गया. इसके बाद एक गुमनाम पत्र द्वारा मामला सामने आने के बाद कार्रवाई हो सकी. वहीं युवती का मेडिकल नहीं होने के कारण व उसके बाहर रहने के कारण उसका बयान नहीं हो सका. उसकी मां के बयान पर छेड़खानी का मामला दर्ज हुआ. अगर पुलिस ने मेडिकल कर दिया होता तो मामला पूरी तरह स्पष्ट हो गया होता. तत्कालीन थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व एसआई फूलचंद फूलारा ने इस मामले को काफी हल्के ढंग से लिया और उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना तक नहीं दी थी. जिसके कारण बाद में एक पत्र के द्वारा मामला सामने आने पर एसपी व एएसपी को मामले की जांच करनी पड़ी. उसके परिजनों से संपर्क करने तथा एक युवक की गिरफ्तारी के बाद महिला थाने में मामला दर्ज किया गया.
लोपर गैंगरेप मामला
एसपी ने मामले को गंभीरता से नहीं लेने पर की कार्रवाई
एमएचनगर थाने के दो एसआई को किया सस्पेंड
जांच के लिये गठित एसआईटी टीम लगातार छापेमारी व कार्रवाई में जुटी
राहुल का मोबाइल सीडीआर खंगाल रही पुलिस
युवती की मां द्वारा दर्ज छेड़खानी मामले में जेल भेजे गये राहुल कुमार यादव के मोबाइल का सीडीआर निकाल कर पुलिस खंगाल रही है. जिससे इस मामले में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगें है. साथ ही उसके पास से पुलिस ने एक मोबाइल चीप बरामद किया है. जिसमें बातचीत के 33 ऑडियो रिर्काडिंग फोटो ग्राफ के साथ ही व्हाटसप शेयर आदि मौजूद है. एसआईटी इसको बारीकी से खंगाल रही है. साथ ही इस जांच के दौरान मिले एक दर्जन से अधिक नंबरों को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस ने घटना के दिन के राहुल के मोबाइल के टावर लोकेशन निकाल कर उसकी जांच तेज कर दी है. इस दौरान उसके मोबाइल के टावर लोकेशन व संदिग्ध घटना स्थल की जांच में तीन चार स्थानों का ड्रंप कॉल डिटेल्स भी निकाल कर पुलिस जांच कर रही है. घटना के एक दिन पूर्व से लेकर घटना के बाद व गिरफ्तारी से पूर्व के राहुल के बातचीत वाले नंबरों का भी पुलिस सीडीआर निकाल कर जांच कर रही है.
राहुल का मोबाइल सीडीआर खंगाल रही पुलिस
युवती की मां द्वारा दर्ज छेड़खानी मामले में जेल भेजे गये राहुल कुमार यादव के मोबाइल का सीडीआर निकाल कर पुलिस खंगाल रही है. जिससे इस मामले में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगें है. साथ ही उसके पास से पुलिस ने एक मोबाइल चीप बरामद किया है. जिसमें बातचीत के 33 ऑडियो रिर्काडिंग फोटो ग्राफ के साथ ही व्हाटसप शेयर आदि मौजूद है. एसआईटी इसको बारीकी से खंगाल रही है. साथ ही इस जांच के दौरान मिले एक दर्जन से अधिक नंबरों को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस ने घटना के दिन के राहुल के मोबाइल के टावर लोकेशन निकाल कर उसकी जांच तेज कर दी है. इस दौरान उसके मोबाइल के टावर लोकेशन व संदिग्ध घटना स्थल की जांच में तीन चार स्थानों का ड्रंप कॉल डिटेल्स भी निकाल कर पुलिस जांच कर रही है. घटना के एक दिन पूर्व से लेकर घटना के बाद व गिरफ्तारी से पूर्व के राहुल के बातचीत वाले नंबरों का भी पुलिस सीडीआर निकाल कर जांच कर रही है.
क्या कहते हैं एसपी
लोपर मामले में एसआईटी जांच में जुटी है. दो फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी हो रही है. मामले में सीडीआर, ड्रंप डिटेल्स सहित अन्य तकनीकी पहलुओं को इस्तेमाल हो रहा है. युवती के बयान के लिये पुलिस प्रयासरत है. इस मामले में लापरवाह दो पुलिस कर्मी निलंबित भी किया गया है. शीघ्र ही पूरे मामले का खुलासा होगा.
नवीन चंद्र झा, एसपी, सीवान
कमीशन का चक्कर : मरीज की पर्ची पर जांच के साथ अपना नाम लिखते हैं डॉक्टर
पर्ची पर तो पीएमसीएच लिखते हैं, लेकिन सलाह देते हैं प्राइवेट में जाने को