दरौंदा : सीवान-पैगंबरपुर पथ पर दरौंदा थाना क्षेत्र के करसौत गांव के समीप गुरुवार को हथियार का भय दिखाकर अपराधियों ने भारत फाइनेंस महाराजगंज के कर्मी सुरेश महतो से मोटरसाइकिल और 20 हजार रुपये लूट ली. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह 10 बजे सुरेश महतो महाराजगंज से सीवान जा रहे थे. तभी करसौत गांव के समीप तीन अपराधियों ने पीछाकर फाइनेंस कर्मी को हथियार के बल पर बाइक व 20 हजार रुपये लूट ली.
सूचना मिलते ही महाराजगंज पुलिस घटनास्थल पर गयी. जांच के दौरान पाया गया कि घटना स्थल दरौंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी नवीनचंद्र झा ने पीओ पर जाकर घटना का जायजा लिया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि लूट की घटना की जांच की जा रही हैं. बताते चलें कि मंगलवार की देर संध्या भी सीवान- छपरा मुख्य मार्ग स्थित धनौती के गांव के समीप बड़हरिया प्रखंड कार्यालय में कार्यरत अंचल कर्मी व एमएच नगर थाना क्षेत्र के रजनपुरा निवासी मुकेश कुमार प्रसाद से भी पल्सर बाइक व चार हजार रुपये तथा दो मोबाइल भी हथियार से बल पर लूट ली थी.
पुलिस इस घटना को अभी समझने में लगी थी तब तक यह दूसरी घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को अपराधियों ने खुली चुनौती दे डाली है .