10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराजगंज-मशरक रेलखंड पर ट्रेन दौड़ाने की कसरत तेज

डीआरएम ने नवनिर्मित रेलखंड के निरीक्षण के बाद रखी अपनी बात महाप्रबंधक के सीवान जंक्शन के निरीक्षण की तैयारी की की समीक्षा सीवान/महाराजगंज : वाराणसी रेल मंडल के प्रबंधक एसके झा ने बुधवार को निर्माणाधीन महाराजगंज-मशरक रेल खंड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आर सी श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल […]

डीआरएम ने नवनिर्मित रेलखंड के निरीक्षण के बाद रखी अपनी बात

महाप्रबंधक के सीवान जंक्शन के निरीक्षण की तैयारी की की समीक्षा
सीवान/महाराजगंज : वाराणसी रेल मंडल के प्रबंधक एसके झा ने बुधवार को निर्माणाधीन महाराजगंज-मशरक रेल खंड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आर सी श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम अखिलेश त्रिपाठी एवं जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे. डीआरएम ट्रॉली से निमार्णाधीन रेल लाइन का निरीक्षण किया. जहां-जहां पर निर्माण कार्य में भूमि विवाद आ रहें है उसे दूर कर कार्य पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि तीन जून 2003 को नयी रेल लाइन परियोजना का आधारशिला तत्कालिक रेल मंत्री नीतीश कुमार ने रखी थी. तब से महाराजगंज-मशरक रेलवे लाइन पर कार्य चल रहा है.
सारण जिले के मशरक प्रखंड के कॉलपुरा और मठिया में जो बाधा थी, उसे दूर कर लिया गया है. निर्माण कार्य की फिनिशिंग का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. काम पूरा करने में महज 10 दिन लगेंगे. इसे पूर्ण कर लेने के बाद ट्रेन परिचालन का ट्रायल करने के लिए जीएम राजीव अग्रवाल को अविलंब सूचना दी जायेगी. उन्होंने कहा कि 18 फरवरी को जीएम साहब एक बार फिर नाव निर्मित रेल लाइन का खुद निरीक्षण करेंगे .
सीवान जंक्शन का निरीक्षण कर दिया निर्देश
इसके पश्चात उन्होंने सीवान स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, दो पहिया एवं चारपहिया पार्किंग, दोनों प्रवेश द्वार, यात्री प्रतीक्षालय, वाटर बूथ, खान पान स्टाल एवं स्टेशन की साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा स्टेशन की पार्किंग का उचित प्रबंधन करने, पार्किंग से परित्यक्त वाहनों को बाहर करने, स्टेशन के दोनों प्रवेश द्वारों पर स्टेशन गाइड मैप लगाने तथा स्टेशन को और अधिक साफ सुथरा रखने का संबंधित को निर्देश दिया. मंडल रेल प्रबंधक श्री झा ने उक्त स्टेशनों पर निर्देशित सभी सुधार कार्यों को महाप्रबन्धक के वार्षिक निरीक्षण के पूर्व पूरा किये जाने का कड़ा निर्देश दिया.
महराजगंज स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का लिया जायजा: मंडल रेल प्रबंधक श्री एस के झा ने सर्वप्रथम महराजगंज स्टेशन का गहन निरीक्षण किया और स्टेशन पर यात्री सुविधाओं से जुड़ी व्यवस्थाओं के बावत संबंधित को दिशा निर्देश दिया। उन्होंने महराजगंज स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार, स्टेशन पर विद्युत प्रकाश बढ़ाने, स्टेशन की साफ सफाई का समुचित प्रबंध करने एवं यात्रियों हेतु अतिरिक्त पी ए सी बेंच लगाने का निर्देश दिया.
दरौंदा में ट्रेनों के ठहराव की जनता ने की मांग पूर्वोत्तर रेल खंड के दरौंदा स्टेशन पर अवध-असम, छपरा -मथुरा व पाटलीपुत्र लखनऊ ट्रेन को ठहरने की मांग को भारी संख्या में जनता ने एक आवेदन डीआरएम को दिया. डीआरएम ने विचार करने की बात कही. ज्ञापन देने वालों में व्यवसायी मनोज त्यागी, विजय कुमार, लाल बाबू प्रसाद, विजय कुमार, प्रो.अभय कुमार सिंह, प्रो. अमरेंद्र कुमार, प्रो. सुबोध कुमार, खाद व्यवसायी रामशंकर प्रसाद, टूनटून सिंह, शैलेश प्रसाद, संतोष प्रसाद, कमल कसेरा, आदि सैकड़ों शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें