मां ने दर्ज करायी मारपीट व छेड़खानी की प्राथमिकी
Advertisement
लाेपर गैंग रेप के मामले में आया एक नया मोड़
मां ने दर्ज करायी मारपीट व छेड़खानी की प्राथमिकी गुमनाम चिट्टी से सामने आया था गैंग रेप का मामला पुलिस दोनों पहलुओं पर कर रही मामले की जांच सीवान : दरौंदा थाने के लोपर गांव निवासी युवती से गैंग रेप के मामले में एक नया ट्विस्ट सामने आया है जब युवती की मां ने महिला […]
गुमनाम चिट्टी से सामने आया था गैंग रेप का मामला
पुलिस दोनों पहलुओं पर कर रही मामले की जांच
सीवान : दरौंदा थाने के लोपर गांव निवासी युवती से गैंग रेप के मामले में एक नया ट्विस्ट सामने आया है जब युवती की मां ने महिला थाने में अपनी बेटी के साथ मारपीट व छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है. इस मामले में एमएच नगर थाने के तीन लड़कों को नामजद किया है. प्राथमिकी में कहा है कि घटना के दिन 17 जनवरी को करीब 12 बजे मेरे बेटी के मोबाइल पर एमएच नगर के शेखपुरवा निवासी राजू कुमार का फोन आया उसने उसे बुलाया था. मेरी बेटी जब पकड़ी बाजार के नजदीक पहुंची तो बाइक सवार तीन युवकों ने उसे धक्का मार दिया. फिर उसके साथ छेड़खानी व मारपीट की गयी. उसकी आंख पर हमला किया गया.
इससे उसे गंभीर चोट लगी. एमएच नगर थाने की पुलिस ने घायल लड़की को बरामद किया. फिर टेलीफोन पर सूचना दी गयी. इसके बाद युवती के माता-पिता पकड़ी पहुंचे और उसका इलाज दरौंदा पीएचसी में कराया. आवेदन में कहा गया है कि उसकी लड़की आंख में चोट का इलाज कराने अपनी बड़ी बहन के पास अपने पिता के साथ गयी है. प्राथमिकी में एमएच नगर के राहुल कुमार यादव, शेखपुरवा निवासी राजू कुमार व एमएच नगर के ही आनंद कुमार को नामजद किया गया है. महिला थाने में युवती की मां के बयान पर छेड़खानी व मारपीट का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किये गये राहुल कुमार यादव को जेल भेज दिया गया.
गुमनाम चिट्ठी से सामने आया था गैंग रेप का मामला
लोपर की युवती के साथ गैंग रेप का मामला एक गुमनाम चिट्ठी के माध्यम से सामने आया था. गुमनाम सख्स ने एसपी नवीन चंद्र झा व एएसपी कार्तिकेय शर्मा को घटना का ब्योरा उपलब्ध कराते हुए एक पत्र लिखा था. इसके बाद पुलिस हरकत में आयी थी. इसके बाद एसपी व एएसपी ने दरौंदा पीएचसी से लेकर संबंधित घटनास्थल पहुंच कर जांच की थी. वहीं युवती के परिजनों से भी घटना की जानकारी ली थी. घटना की जांच में मामला सामने आने पर पुलिस ने कार्रवाई तेज की थी लेकिन लड़की के वहां नहीं होने व मेडिकल नहीं कराने के कारण मामला स्पष्ट नहीं हो पा रहा था. पुलिस ने इस मामले में बुधवार को राहुल कुमार यादव को गिरफ्तार किया था. महिला थाने में उसकी मां द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने राहुल को जेल भेज दिया.
दो आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी: मामले में नामजद आनंद व राजू यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बुधवार की रात व गुरुवार को भी महिला थाना, दरौंदा व एमएच नगर थाने की टीम फरार युवकों की तलाश में जुटी थी. पुलिस कुछ नंबरों का कॉल डिटेल्स व टावर ड्रंप भी निकाल कर जांच कर रही है. युवती की मां द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार राजू ने ही फोन कर युवती को बुलाया था.
ऐसे में राजू की गिरफ्तारी भी अहम मानी जा रही है. इससे भी इस कांड में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी. वहीं, पुलिस पीड़िता को भी सीवान लाकर बयान व मेडिकल जांच के लिए परिजनों से बातचीत कर रही है. उसके बयान से मामला पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगा.
क्या कहते हैं एसपी
युवती की मां के बयान पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसकी मां ने अपनी बेटी के साथ छेड़खानी कर मारपीट का मामला दर्ज कराया है. बहरहाल, पुलिस अपने स्तर से भी मामले की जांच में जुटी है. वहीं, युवती के बयान से मामला पूरी तरह साफ हो जायेगा. पुलिस इसके लिए भी कार्रवाई कर रही है.
नवीन चंद्र झा, पुलिस अधीक्षक, सीवान.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement