सीवान : मिठाई व्यवसायी वीरेंद्र हत्याकांड में मुख्य आरोपित उसका चचेरा साढ़ू आर्मी जवान उमेश कुमार यादव पुलिस के रडार पर है. पुलिस को उमेश का ठिकाना पता चल गया है. वहां वह करीब एक माह से छिपा है. पुलिस ने उसे दबोचने की तैयारी तेज कर दी है. शीघ्र ही पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकती है.
दिसंबर में पटना के फुलवारीशरीफ में उमेश का ठिकाना मिला था. लेकिन वह पुलिस के हाथ आते-आते रह गया था. पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बताने से बच रही है. हालांकि उसका कहना है कि वह बिहार से बाहर है और उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस उसके ठिकाने के संबंध में उसकी गिरफ्तारी के प्रभावित होने के कारण कुछ बताना नही चाह रही है.
इधर वीरेंद्र हत्याकांड में साढ़े तीन माह से फरार चल रहे आर्मी जवान उमेश पर विभागीय स्तर से भी शिंकजा कसने की तैयारी पुलिस ने तेज कर दी है. आर्मी जवान उमेश कुमार यादव जम्मू कश्मिर इनफेंट्री हंदवारा में कार्यरत है. जहां से इस घटना को अंजाम देने के बाद से लापता है. पुलिस ने इसकी सूचना उसके स्टेशन कमांडर को भेजी थी.
पुलिस ने एक बार फिर आर्मी जवान के मुख्यालय को उसके संबंध में पत्र लिखा है. एसपी नवीन चंद्र झा द्वारा उसके हेडक्वाटर को पत्र लिखने के साथ ही स्टेशन कमांडर से भी हत्यारोपित आर्मी जवान
उमेश के संबंध में बात कर उनके स्तर पर भी कार्रवाई का अनुरोध
किया ताकि उसे जल्द गिरफ्तार
किया जा सके. साथ ही उस पर
दबाव भी बने. ज्ञात हो कि 12
अक्तूबर की शाम अपनी दुकान से अपने घर जाते वक्त बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर वीरेंद्र की जान ले ली थी. बाद में इस मामले में साढ़ू भाई उमेश द्वारा वीरेंद्र की हत्या करने का
खुलासा हुआ था.
इस मामले में एक अन्य आरोपित मुफस्सिल थाने के गोपालापुर गांव का जितेंद्र यादव फरार है. वहीं, एक अन्य आरोपित पचरुखी के नैनपुरा निवासी गोपालजी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उस पर पुलिस ने चार्जशीट भी दाखिल कर दिया है. जितेंद्र की तलाश में भी पुलिस छापेमारी में
जुटी है.
व्यवसायी वीरेंद्र हत्याकांड में मुख्य आरोपित आर्मी जवान पुलिस के रडार पर
क्या कहते हैं एसपी
वीरेंद्र हत्याकांड में आरोपित आर्मी जवान को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उसका ठिकाना पुलिस को पता चला है. इसके आधार पर उसे दबोचने की कार्रवाई जारी है. पुन: उसके हेडक्वार्टर को भी लिखा गया है.
नवीन चंद्र झा, एसपी, सीवान.