10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजीव रोशन हत्याकांड में चंदा बाबू की हुई गवाही

शहाबुद्दीन के दो सह अभियुक्तों से जुड़ा है यह मामला सीवान : मंडलकारा में गठित विशेष अदालत में विशेष न्यायाधीश सह प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद शुक्ल की अदालत में मो शहाबुद्दीन के दो सह अभियुक्तों अखलाक अहमद व चंदन चौधरी के खिलाफ चल रहे राजीव रोशन हत्याकांड के मामले में गवाह व […]

शहाबुद्दीन के दो सह अभियुक्तों से जुड़ा है यह मामला

सीवान : मंडलकारा में गठित विशेष अदालत में विशेष न्यायाधीश सह प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद शुक्ल की
अदालत में मो शहाबुद्दीन के दो सह अभियुक्तों अखलाक अहमद व चंदन चौधरी के खिलाफ चल रहे राजीव रोशन हत्याकांड के मामले
में गवाह व सूचक चंद्रकेश्वर प्रसाद की हाजिरी अभियोजन द्वारा करायी गयी. विशेष अभियोजक जय प्रकाश सिंह ने गवाह का परीक्षण कराया. जिरह के लिए अगली तिथि निर्धारित की गयी. वहीं राजीव रोशन हत्याकांड के साजिशकर्ता मो शहाबुद्दीन के खिलाफ गवाह नीतीश राज की गवाही कराने के
लिए अभियोजन द्वारा दिये गये आवेदन पर दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की बहस कोर्ट द्वारा सुनी गयी. नीतीश राज अपने भाई राजीव रोशन हत्याकांड की मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट का गवाह है. अभियोजन ने उक्त गवाह से प्राथमिकी के संबंध में भी गवाही कराने के लिए कोर्ट में आवेदन दे रखा है. इस आवेदन पर बचाव पक्ष के अधिवक्ता अभय कुमार राजन ने बहस की है. पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पेशी तिहाड़ जेल से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग द्वारा करायी गयी. अभियोजन की ओर से विशेष अभियोजक जय प्रकाश सिंह, सहायक विशेष अभियोजक रघुवर सिंह, रामराज सिंह तथा बचाव पक्ष की तरफ से अधिवक्ता अभय कुमार राजन, मो मोबिन व उत्तीम मियां उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें