7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूबने से नेपुरा गांव निवासी जीजा व साले की मौत

दरौली : थाना क्षेत्र की डुमरहर पंचायत के नेपुरा गांव निवासी टेंट संचालक व उसके साले की नहर में डूबने से मौत हो गयी. घटना लुधियाना के लोहारा पुल की है जहां नहर में टेंट हाउस का कपड़ा धोते समय नहर में पैर फिसल गया. एक-दूसरे के बचाने के प्रयास में दोनों की नहर के […]

दरौली : थाना क्षेत्र की डुमरहर पंचायत के नेपुरा गांव निवासी टेंट संचालक व उसके साले की नहर में डूबने से मौत हो गयी. घटना लुधियाना के लोहारा पुल की है जहां नहर में टेंट हाउस का कपड़ा धोते समय नहर में पैर फिसल गया. एक-दूसरे के बचाने के प्रयास में दोनों की नहर के पानी में डूबने से मौत हो गयी. इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर है. मृतक के परिजन गांव पर नहीं बल्कि उनके साथ

ही रहते हैं.
मालूम हो कि डुमरहर पंचायत के नेपुरा गांव निवासी गुलाब राम सपरिवार लुधियाना के हरगोविंद नगर में रहता है. गांव पर उसके परिवार का एक भी सदस्य नहीं रहता है. वहीं पर उसके साथ गुलाब का साला रवि भी रहता था. बताया जाता है कि गुलाब राम का टेंट का व्यवसाय लुधियाना में ही था. वहां किसी कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद टेंट के कपड़े को किसी नहर में धोने गया था. इसी दौरान अचानक नहर में पानी का बहाव तेज हो गया.
इसके चलते टेंट का कपड़ा नहर में ही बहने लगा. कपड़े को बहते देख गुलाब राम ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वहीं कपड़ा बचाने के क्रम में नहर के बहाव में ही बह गया. यह देख उसे बचाने पहुंचा उसका साला रवि भी गहरे पानी में पहुंच गया और डूबने से उसकी भी मौत हो गयी. गोताखोरों ने दोनों के शव को बाहर निकल पुलिस को सौंप दिया. इस घटना के बाद गुलाब के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. गुलाब को सात बच्चे हैं. वहीं उसके साले की अभी शादी नहीं हुई है. इधर घटना की खबर मिलते ही गांव में भी शोक की लहर दौड़ गयी. आस-पड़ोस के लोगों की भी आंखें नम हो गयीं.
टेंट हाउस का कपड़ा धोते समय नहर में डूबने से गयी जान
पैर फिसलने के चलते हुआ हादसा
गांव में नहीं रहता कोई परिजन, सपरिवार लुधियाना में रहते थे मृतक
गांव में शोक की लहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें