रघुनाथपुर : मंगलवार को रघुनाथपुर के पंजवार गांव के समय एक ईंट भट्ठा पर जब्त एक ट्रक खाद्यान्न के मामले में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कमालुद्दीन ने चिमनी मालिक ललन सिंह व पलदार मन्नू चौहान पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. एमओ ने बताया की गुप्त सूचना पर छापेमारी के दौरान ट्रक का चालक व खलासी सहित सभी काम करने वाले मौके से भागने में सफल रहे जबकि एक पलदार रघुनाथपुर निवासी मन्नू चौहान पकड़ा गया व पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया.
उन्होंने बताया कि ट्रक मालिक कौन है, माल किसका है, कहा से आया इन सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है. इस मामले में संलिप्तता के आधार पर चिमनी मालिक ललन सिंह व पलदार को ही अभियुक्त बनाया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में अनुसंधान जारी है. एमओ ने बताया कि चिमनी मालिक, ट्रक मालिक व ट्रक ड्राईवर को आरोपित किया गया है जांच जारी है.