मैरवा : हरिराम हाईस्कूल की 9 वीं कक्षा का एक छात्र दो दिनों से लापता बताया जा रहा है. पहले उसके माता-पिता ने उसकी तलाश अपने तरीके से की. असफल होने के बाद उनकी घबराहट बढ़ गयी है और वे लोग अपने बच्चे का अपहरण की आशंका जता रहे हैं. उन्होंने बुधवार को विद्यालय जाकर प्रधानाध्यापक अशोक सिंह को भी जानकारी दी और उसके विद्यालय में उपस्थिति की भी जानकारी ली. अब परिजन स्थानीय पुलिस से गुहार लगायेंगे.
गुमशुदा छात्र सेवतापुर निवासी परमहंस यादव का पुत्र राजवंशी यादव है. छात्र के पिता परमहंस यादव ने बताया कि मंगलवार को समय से उनका लड़का स्कूल गया और देर शाम तक घर नहीं लौटने पर आशंका जताया गया कि कहीं किसी रिश्तेदारी में चला गया होगा परंतु सभी ओर फोन घुमाने के बाद निराशा हाथ लगी है. वहीं इस मामले में प्रधानाध्यापक अशोक सिंह ने बताया कि उक्त लड़का मंगलवार से ही विद्यालय नहीं आया है. इस संबंध में थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि ऐसी उन्हें किसी प्रकार की सूचना नहीं है. अगर सूचना मिलती है तो जांच की जायेगी.