9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 को जिले में बनेगी 290 किमी मानव शृंखला

सीवान : गुरुवार को जिला पर्षद के सभाकक्ष में जिलाधिकारी महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बाल विवाह और दहेज उन्मूलन के समर्थन में 21 जनवरी को जिले में करीब 290 किलोमीटर प्रस्तावित मानव शृंखला को विभिन्न पथों पर बनाने को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. डीएम ने सभी […]

सीवान : गुरुवार को जिला पर्षद के सभाकक्ष में जिलाधिकारी महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बाल विवाह और दहेज उन्मूलन के समर्थन में 21 जनवरी को जिले में करीब 290 किलोमीटर प्रस्तावित मानव शृंखला को विभिन्न पथों पर बनाने को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी.

डीएम ने सभी मौजूद अधिकारियों को इसकी तैयारी में अभी से जुट जाने का निर्देश दिया. डीएम महेंद्र कुमार ने कहा कि सभी अधिकारी मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए गांव – गांव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें. इसको लेकर साक्षरता विभाग के पास राशि आ गयी और इस राशि को निचले स्तर तक उपावंटन कर दिया जायेगा जिससे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. डीएम ने कहा कि मानव शृंखला में प्रथम वर्ग से पांच वर्ग तक के छात्र शामिल नहीं होंगे.

यद्यपि छठे वर्ग से आगे के सभी छात्र शामिल होंगे. सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूल के शिक्षाकर्मी, आशा दीदी, छात्र-छात्राएं इसमें शामिल होंगे. इस मौके पर विधि-व्यवस्था को लेकर अच्छी ट्रैफिक व्यवस्था रखने का आदेश डीएम ने दिया. साथ ही कहा कि हर गतिविधि की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराएं. इसके अलावा मेरे व्हाट्सएप पर भी तस्वीर भेज सकते हैं. डीएम ने दोनों एसडीओ को निर्देश दिया कि जल्द-से-जल्द रूट चार्ट तैयार कर लें. शृंखला कहीं नहीं टूटे इस पर भी विशेष ध्यान रखने की जरूरत होगी.

डीएम ने इस दिन सुबह से ही विधि-व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस की अच्छी व्यवस्था रखने का निर्देश दिया. जिला से लेकर पंचायत स्तर तक बैठक करने, जनसंपर्क, दीवार लेखन, प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. एसपी सौरभ कुमार साह ने कहा कि सुरक्षा को लेकर हर तरह की व्यवस्था की जायेगी. किसी भी प्रकार की घटना न हो इस पर विशेष ध्यान देना होगा. इस पुलिस पदाधिकारी भी विशेष सहयोग करेंगे. मौके पर डीडीसी विधुभूषण चौधरी, सहायक पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा, एसडीओ सदर अमन समीर, एसडीओ महाराजगंज मंजीत कुमार, डीईओ चंद्रशेखर राय, डीपीआरओ मेधावी, वरीय उपसमहर्ता पूनम कुमारी, ओएसडी अमिताभ, जिला अापूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार झा, डीपीओ एमडीएम संघमित्रा वर्मा सहित बीडीओ, थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें