14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला को लेकर सहायक निदेशक ने की समीक्षात्मक बैठक

सीवान : आगामी 21 जनवरी को बाल विवाह व दहेज उन्मूलन को लेकर राज्य व्यापी बनने वाली मानव शृंखला के संबंध में जन शिक्षा बिहार के सहायक निदेशक रामेशचंद्रा ने गुरुवार को शहर स्थित वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में माइक्रो प्लानिंग के तहत प्रमंडलीय बैठक की. बैठक के दौरान तैयारी को लेकर विभागीय […]

सीवान : आगामी 21 जनवरी को बाल विवाह व दहेज उन्मूलन को लेकर राज्य व्यापी बनने वाली मानव शृंखला के संबंध में जन शिक्षा बिहार के सहायक निदेशक रामेशचंद्रा ने गुरुवार को शहर स्थित वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में माइक्रो प्लानिंग के तहत प्रमंडलीय बैठक की. बैठक के दौरान तैयारी को लेकर विभागीय समीक्षा की.

बैठक में सीवान, छपरा व गोपालगंज के जनशिक्षा से जुड़े पदाधिकारी व कर्मी शामिल हुए. सहायक निदेशक ने बताया कि नशामुक्ति के लिए गत वर्ष बनी मानव शृंखला की सफलता के बाद सरकार ने बाल विवाह व दहेज जैसी कुप्रथा को जड़ से समाप्त करने के लिए मानव शृंखला बनाने का निर्णय लिया है. इसमें जन शिक्षा का भरपूर सहयोग रहेगा. उन्होंने बताया कि पूर्व की तुलना में इस मानव शृंखला में पांच फीसदी रूट व जन सहभागिता में बढ़ोतरी की गयी है. सहायक निदेशक ने बताया कि गोपालगंज में जहां 480 किलोमीटर व छपरा में 418 किलोमीटर में मानव शृंखला बनाने का लक्ष्य है,

हीं सीवान में इसे 290 किलोमीटर में बनाने का लक्ष्य प्रस्तावित है. उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान लोगों को जागरूक करने, वातावरण निर्माण करने, निर्जन स्थानों पर लोगों की व्यवस्था करने, मेडिकल टीम की तैनाती करने, वर्ग 6 से लेकर 12 के छात्रों को प्रेरित करने, मोबाइल शौचालय की व्यवस्था करने, नारा लिखने, दीवार लेखन करने तथा बाद में दस्तावेजीकरण करने संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक में डीपीओ एसएसए सीवान समर बहादुर सिंह सहित छपरा व गोपालगंज के साक्षरता डीपीओ, तीनों जिलों के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक, राज्य संसाधन समूह के पदाधिकारी, डीपीओ जीविका सहित तीनों जिलों के केआरपी, समन्वयक सहित अन्य मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें