23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौच को विवश हैं लोग

जामापुर बाजार में सबसे बड़ी समस्या शौचालय व यूरिनल की महिलाओं को होती है अधिक परेशानी जीरादेई : प्रखंड के बाजारों में सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से आनेवाले ग्राहकों के साथ दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं दूसरी ऒर स्वच्छता अभियान की मुहिम में भी विराम लग रहा है. प्रखंड के जामापुर, […]

जामापुर बाजार में सबसे बड़ी समस्या शौचालय व यूरिनल की

महिलाओं को होती है अधिक परेशानी

जीरादेई : प्रखंड के बाजारों में सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से आनेवाले ग्राहकों के साथ दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं दूसरी ऒर स्वच्छता अभियान की मुहिम में भी विराम लग रहा है. प्रखंड के जामापुर, ठेपहां, तितरा, विजयीपुर मोड़, शिवपुर सकरा प्रमुख बाजार हैं, जहां हजारों ग्राहक खरीदारी के लिए आते हैं. मानव जनित सुविधाओं का यहां टोटा है. विवश होकर लोग खुले में शौच व पेशाब करते हैं. विडंबना यह है कि इस दंश को हर आने-जाने वाले एवं स्थानीय दुकानदार पिछले के वर्षों से झेल रहे हैं. जिम्मेदारों को इस बात की कोई फिक्र नहीं है. स्थानीय दुकानदार टुनटुन श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, राजेश प्रसाद, सुरेश भारती ने इसकी मांग प्रशासन से की है.

महिलाएं होती हैं परेशान

लोगों ने बताया कि बाजार में शौचालय एवं यूरिनल नहीं हैं. पुरुष तो कहीं काम चला लेते हैं मगर महिलाओं को काफी परेशानी होती है. बाजार में खरीदारी के लिए आयी महिलाओं को काफी फजीहत झेलनी पड़ती है. खरीदारी के लिए आयी महिलाओं ने बताया कि बाजार में शौचालय व यूरिनल की व्यवस्था नहीं होने के चलते परेशानी होती है. वहीं गंदगी का अंबार लगा रहता है, जिससे बीमारी फैलने का भय बना रहता है. एक तरफ सरकार हर घर में एक शौचालय को जरूरी बता दिया है. पूरे गांव को ओडीएफ किया जा रहा है. इसमें पूरी ताकत लगा दी गयी है. मगर प्रखंड के बाजार में यह योजना फेल नजर आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें