सड़क पर खड़े वाहनों से परिवहन विभाग ने वसूले 36 हजार रुपये
Advertisement
ग्रामीण विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित 32 वाहनों पर जुर्माना
सड़क पर खड़े वाहनों से परिवहन विभाग ने वसूले 36 हजार रुपये सीवान : नगर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए समय -समय पर प्रशासन द्वारा पहल की जा रही है ताकि लोगों को शहर में प्रवेश करने पर जाम से मुक्ति मिल सके. शनिवार को जाम की स्थिति को देखते हुए परिवहन विभाग […]
सीवान : नगर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए समय -समय पर प्रशासन द्वारा पहल की जा रही है ताकि लोगों को शहर में प्रवेश करने पर जाम से मुक्ति मिल सके. शनिवार को जाम की स्थिति को देखते हुए परिवहन विभाग के द्वारा नो पार्किंग जोन एरिया में खड़े छोटे से लेकर बड़े वाहनों पर जुर्माना लगाया गया. इस दौरान मोटरयान निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में सदर एसडीओ कार्यालय से लेकर बबुनिया मोड़, जेपी चौक ,दाहा नदी तक वाहनों पर जुर्माना लगाया गया.
इस दौरान नो पार्किंग जोन पर खड़े ग्रामीण विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित 32 वाहनों पर 36 हजार का जुर्माना विभाग के द्वारा लगाया गया. इसमें 20 के लगभग बाइकें शामिल थीं. मोटरयान निरीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान सड़क पर लगे वाहनों पर जुर्माना लगाया गया है. इस दौरान जब वाहनों की जांच की गयी तो कई गाड़ी का बीमा भी फेल मिला. इसके अलावा प्रदूषण का भी कागजात भी सही नहीं था. इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement