बसंतपुर/लकड़ीनबीगंज : बसंतपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर-छपरा एनएच 101 पर पर बरवां कला के नजदीक एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं अन्य दो किशोर भी घायल हो गये. उनका इलाज बसंतपुर पीएचसी में चल रहा है. घटना गुरुवार की देर शाम की है. बरवा निवासी तीनों किशोर बगल के गांव से तिलक समारोह में शामिल होकर पैदल ही अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान मुख्य सड़क पर मलमलिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी.
मजिस्टर साह के पुत्र 16 वर्षीय कुंदन कुमार को रौंदती हुई निकल गयी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं उसके दो साथी बरवा के ही अमन पांडे व मनीष पांडे घायल हो गये. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है. घटना के बाद वाहन चालक वाहन सहित वहां से फरार हो गया. घायल खतरे से बाहर है. मृत किशोर के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.