सीवान : शुक्रवार को जिले के सभी बीडीओ ने बिहार ग्रामीण विकास सेवा संघ के अाह्वान पर काला बिल्ला लगाकर कार्य किया. ये लोग मधेपुरा जिले के सदर बीडीओ दिवाकर प्रसाद के निगरानी विभाग द्वारा हुई गिरफ्तारी को लेकर उसके विरोध में काला बिल्ला लगाकर कार्य किया गया.
Advertisement
बीडीओ ने काला बल्ला लगाकर किया काम
सीवान : शुक्रवार को जिले के सभी बीडीओ ने बिहार ग्रामीण विकास सेवा संघ के अाह्वान पर काला बिल्ला लगाकर कार्य किया. ये लोग मधेपुरा जिले के सदर बीडीओ दिवाकर प्रसाद के निगरानी विभाग द्वारा हुई गिरफ्तारी को लेकर उसके विरोध में काला बिल्ला लगाकर कार्य किया गया. संघ के संयोजक सह भगवानपुर हाट बीडीओ […]
संघ के संयोजक सह भगवानपुर हाट बीडीओ रवि सिन्हा व कोषाध्यक्ष सह गोरेयाकोठी बीडीओ श्रीनिवास ने कहा है कि आये दिन निगरानी द्वारा बिना किसी पारदर्शिता के साजिश के तहत ईमानदार पदाधिकारियों को फंसाया जा रहा है. इस तरह की गिरफ्तारी से ईमानदार अफसरों के मनोबल पर असर पड़ेगा. सभी बीडीओ दिन भर काला बिल्ला लगाकर कार्य किये. एक से लेकर पांच दिसंबर तक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे. सरकार से संघ ने मांग की है कि सभी निगरानी शिकायतों की जांच का सत्यापन कम-से-कम पुलिस निरीक्षक स्तर के पुलिस पदाधिकारी से कराया जाये, सभी प्रकार की ट्रैपिंग प्रक्रिया नियमित दंडाधिकारी की उपस्थिति में
करायी जाये.
सभी प्रकार की वैसी शिकायतें, जिसमें शिकायतकर्ता पूर्व से ही विवादित रहा है, उन सभी मामलों की न्यायिक जांच करायी जाये, शामिल है. जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया.
मधेपुरा सदर बीडीओ की गिरफ्तारी पर जताया विरोध
साजिश के तहत बीडीओ पर कार्रवाई होने की कही बात
पांच दिसंबर तक काला बिल्ला लगाकर करेंगे कार्य
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement