18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों से मरा कुत्ता फेंकवाने में एचएम निलंबित

कार्रवाई. विद्यालय के सात शिक्षकों को स्थानांतरित करने लिए बीडीओ को भेजा पत्र पचरुखी : प्रखंड क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय मटुक छपरा के एचएम निशिकांत श्रीवास्तव को डीपीओ स्थापना अमेरिका प्रसाद ने निलंबित कर दिया है. निलंबित अवस्था में उनका कार्यालय बीआरसी नौतन निर्धारित किया गया है. वहीं, दूसरी ओर उसी स्कूल के सात नियोजित […]

कार्रवाई. विद्यालय के सात शिक्षकों को स्थानांतरित करने लिए बीडीओ को भेजा पत्र

पचरुखी : प्रखंड क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय मटुक छपरा के एचएम निशिकांत श्रीवास्तव को डीपीओ स्थापना अमेरिका प्रसाद ने निलंबित कर दिया है. निलंबित अवस्था में उनका कार्यालय बीआरसी नौतन निर्धारित किया गया है. वहीं, दूसरी ओर उसी स्कूल के सात नियोजित शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में स्थानांतरित करने के लिए पत्र डीपीओ स्थापना ने बीडीओ को लिखा है.
बताते चलें कि लगभग एक माह पूर्व स्कूल में मरे कुत्ते को छात्रों द्वारा फेंकवाने कर वीडियो वायरल हुआ था. इसकी जांच का निर्देश जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने डीपीओ एसएसए समर बहादुर सिंह को दिया था. जांच में बात सही पाये जाने के बाद कार्रवाई के लिए अनुशंसा की थी. इसके बाद डीपीओ स्थापना ने उन्हें निलंबित किया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय नौतन बीआरसी सुनिश्चित किया गया है. वहीं, दूसरी ओर जांच में स्कूल के शिक्षकों के बीच आपसी रंजिश का मामला सामने आने के बाद कार्यरत सभी सातों नियोजित शिक्षकों को किसी दूसरे स्कूल में स्थानांतरित करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, पचरुखी को पत्र लिख है. इधर, बीडीओ डॉ. इस्माइल अंसारी ने बताया कि पत्र अभी प्राप्त नहीं हुआ है. पत्र प्राप्त होने के बाद तत्काल उनका स्थानांतरण
कर दिया जायेगा.
नया प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को मिले नये प्लेट में एमडीएम
रघुनाथपुर : मध्याह्न भोजन योजना की पड़ताल के क्रम में प्रभात खबर की टीम गुरुवार को प्रखंड के लक्ष्मण डुमरी के नया प्राथमिक विद्यालय में पहुंची. वहां विद्यालय के बरामदे में कोयले के चूल्हे पर एक ही रसोइया रिंकी देवी खाना बना रही थीं. पूछे जाने पर खाने में चावल, दाल व सिर्फ आलू का चोखा बन रहा था. इस बारे में जब एचएम ईश्वर प्रसाद से पूछा गया, तो जानकारी मिली कि गुरुवार को चावल दाल व चोखा ही मीनू है जबकि विद्यालय के मीनू के अनुसार गुरुवार को चावल दाल व हरी सब्जी बननी चाहिए.
विद्यालय परिसर में कहीं भी मध्याह्न भोजन का मीनू देखने को नहीं मिला. गुरुवार को 103 नामांकित बच्चों में से 68 बच्चे उपस्थित मिले. इनके लिए आठ किग्रा चावल, दो किग्रा दाल व दो किग्रा अालू का चोखा बना था. चूल्हे के आसपास सूती बोरे का टुकड़ा मिला, जिसे साफी के तौर पर प्रयोग किया जा रहा था. विद्यालय में अभी तक अंडा बच्चों को नहीं दिया गया है. अंडे के बारे में एचएम द्वारा बताया गया कि सचिव द्वारा चेक पर हस्ताक्षर नहीं किये जाने से अंडे के लिए राशि उपलब्ध नहीं
हो पा रही है. राशि निकलते ही अंडे की व्यवस्था कर दी जायेगी. बच्चों के खाने के बर्तन के बारे में जब जानकारी मांगी गयी, तो पता चला कि बच्चे अपने-अपने घर से खाने का प्लेट लेकर आते हैं व खाना खाने के बाद छुट्टी के समय अपना बस्ता व प्लेट लेकर जाते हैं. जब प्लेट के बारे पूछताछ की गयी, तो बाद में पता चला कि प्लेट है. बक्से में बंद है. बक्सा खुलवाने पर बड़ी थाली की संख्या 47 मिली व जबकि मंझोले प्लेटों की संख्या 80 यानी कुल 127 प्लेट होने के बावजूद बच्चे अपने घर से लाये प्लेट में खाना खाते थे. गुरुवार को मध्याह्न भोजन के प्रभात खबर द्वारा पड़ताल के बाद नये प्लेटों में खाना परोसा गया.
इससे बच्चे काफी खुश दिखे. विद्यालय में एक ही रसोइया कार्यरत है, जिसके लिए एचएम ने एक और रसोइया की नियुक्ति जल्द कर लेने की बात कही. इधर, प्लेट होते हुए भी प्लेट उपलब्ध नहीं करने के संबंध में एचएम ईश्वर प्रसाद ने बताया मैं तीन माह से प्रभार में हूं. इसलिए मुझे जानकारी नहीं थी. उन्होंने बताया कि सचिव द्वारा चेक पर हस्ताक्षर नहीं हो पाने के कारण न सिर्फ बच्चों को अंडा व फल उपलब्ध करने में समस्या हो रही है बल्कि विद्यालय का रंगरोगन भी बाधित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें