सीवान : मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बालू बिक्री के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से पूरी की गयी. यह सभी प्रक्रिया जिलाधिकारी महेंद्र कुमार की देख-रेख में हुई. जिसमें डीडीसी सह एडीएम विधु भूषण चौधरी सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया. पूरे जिले में 96 दुकानों के लिए 667 लोगों ने आवेदन किया था. पहले 667 लोगों की सूची को समाहरणालय स्थित सूचना पट पर चिपका दिया गया. जिसे देखने के लिए आवेदकों की भीड़ सुबह से लेकर शाम तक लगी रही.
जैसे ही प्रक्रिया शुरू हुई भीड़ उमड़ पड़ी. लॉटरी की प्रक्रिया देर रात तक चलती रही. इससे समाहरणालय परिसर में गहमागहमी का माहौल बना रहा. खबर प्रेषण तक नौतन, सिसवन, गोरेयाकोठी, लकड़ीनवीगंज, आंदर, बसंतपुर, महाराजगंज के लोगों के बीच लॉटरी निकाली जा चुकी थी. साथ ही अन्य की प्रक्रिया जारी थी. डीएम महेंद्र कुमार ने बताया कि देर शाम तक लॉटरी के माध्यम से बालू बिक्री के लिए लाइसेंस देने की प्रक्रिया पूरा कर ली जायेगी. डीएम महेंद्र कुमार ने कहा कि विभाग से कोई आदेश नहीं आया हमने प्रक्रिया पूरी की आगे जो आदेश होगा करेंगे.