सीवान : महादेवा ओपी थाने के झुन्नापुर गांव तथा बिंदुसार बुजुर्ग गांव के लोगों में रविवार की शाम गांव के बीच गंवई विवाद को लेकर हुई झड़प में एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. घायलों में झुन्नापुर गांव के शिवजी सिंह, सोनू कुमार, इम्तियाज अंसारी, सनी अंसारी, राज अहमद, दीपेंद्र कुमार, एहसान अहमद, लालू कुमार शामिल है.
Advertisement
दो गांवों के लोगों में हिंसक झड़प, 12 जख्मी
सीवान : महादेवा ओपी थाने के झुन्नापुर गांव तथा बिंदुसार बुजुर्ग गांव के लोगों में रविवार की शाम गांव के बीच गंवई विवाद को लेकर हुई झड़प में एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. घायलों में झुन्नापुर गांव के शिवजी सिंह, सोनू कुमार, इम्तियाज अंसारी, सनी अंसारी, राज अहमद, दीपेंद्र कुमार, एहसान अहमद, लालू कुमार […]
घायल शिवजी सिंह ने प्राथमिकी में कहा है कि बिंदुसार गांव के बृजलाल शाह का पुत्र गोलू कुमार अपने दर्जनों बिंदुसार बुजुर्ग गांव के साथियों के साथ झुन्नापुर में आकर कुत्तों को ईंट-पत्थर से मार रहा था. इसका विरोध करने पर सोनू कुमार अपने साथियों के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर बिंदुसार बुजुर्ग में खड़ा हो गया, जहां सीवान शहर से आनेवाले लोगों से गांव का नाम पूछने लगा. झुन्नापुर बताने पर वह लोगों की पिटाई शुरू कर दी. वहां से अपनी जान बचाकर कुछ लड़कों ने झुन्नापुर में आकर मारपीट की सूचना दी, तो यहां के लोग भी बिंदुसार बुजुर्ग की तरफ दौड़ पड़े. तब तक झुन्नापुर के लालू कुमार, सोनू कुमार, सनी अंसारी, दीपेंद्र कुमार सहित आधा दर्जन का सिर फूट चुका था.
उधर, बिंदुसार के लोग भी मारपीट में घायल हो गये थे, लेकिन पुलिस की डर से सभी भाग कर निजी क्लिनिक में इलाज करा कर भूमिगत हो गये. इधर, घटना की सूचना पाते ही महादेवा प्रभारी फेराज हुसैन बिंदुसार पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल सीवान भेजा. फिर वहां से झुन्नापुर गांव पहुंच कर शेष घायलों को अपनी अभिरक्षा में अस्पताल भेजवाया. घायल शिवजी सिंह के बयान पर बिंदुसार बुजुर्ग गांव निवासी गोलू ठाकुर पिता बृजलाल ठाकुर, राजेंद्र साह पिता फुलचंद साह, मिशिल शर्मा पिता संतलाल शर्मा, उमेंश शर्मा पिता संतलाल शर्मा, मुन्ना शर्मा पिता रामएकबाल शर्मा, मुन्ना कमकर पिता विपिन कमकर, जितेंद्र ठाकुर, धर्मेंद्र ठाकुर पिता ललन ठाकुर, राजीव साह, राजेंद्र साह, अशोक शर्मा पिता शिवनाथ शर्मा, रंजीत साह, संजीत साह पिता रंगीला साह, अजय कमकर पिता जिउत कमकर सहित अज्ञात 30 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement