बड़हरिया : पुलिस ने थाना क्षेत्र के सियाड़ी गांव में छापेमारी कर बिक्री के लिए रखी गयी 15 कार्टन अंग्रेजी शराब को बरामद करते हुए शराब के धंधेबाज के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. विदित हो कि गुप्त सूचना के आधार पर एसआई मो अनस के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार की शाम को थाना क्षेत्र के सियाड़ी गांव के लक्ष्मी भगत का पुत्र रजनीश प्रसाद उर्फ बदमाश के बथान में छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 15 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की, जबकि शराब के कारोबार में सालों से संलिप्त धंधेबाज रजनीश पुलिस के आने की भनक मिलते ही भाग निकला. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि कारोबारी रजनीश ने अपने घर से कुछ दूरी पर घेराबंदी कर बैठका बना रखा था, जहां शराब की पेटियों को एकत्रित कर रखता था. रजनीश यहीं से धंधे को संचालित करता था. पुलिस ने बताया कि छोटे कारोबारी इसके यहां से एक या दो कार्टन शराब खरीदते थे व क्षेत्र में इसकी बिक्री किया करते थे.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी. इसके बाद इस ठिकाने का पर्दाफाश हुआ. पुलिस अवैध ठिकाने को सील करने की प्रक्रिया में जुट गयी है. साथ ही, उसके अन्य ठिकानों की खोजबीन की जा रही है. बताया जाता है कि बदमाश के नाम से प्रचलित उक्त कारोबारी शातिराना तरीके से शराब की बिक्री का धंधा चला रहा था. पुलिस के मुताबिक मामले में थाना कांड संख्या- 422/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कारोबार में संलिप्त अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जाल बिछा दिया है. जल्द ही इनकी भी गिरफ्तारी हो सकती है.