10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 तक काला बिल्ला लगाकर करेंगे काम

सीवान : सोमवार से बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर जिले के सदर अस्पताल से लेकर पीएचसी तक के सभी स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य शुरू कर दिया है. इन लोगों ने अपनी छह सूत्री मांग को लेकर यह आंदोलन शुरू किया है. इसके बाद 28 नवंबर को समाहरणालय […]

सीवान : सोमवार से बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर जिले के सदर अस्पताल से लेकर पीएचसी तक के सभी स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य शुरू कर दिया है. इन लोगों ने अपनी छह सूत्री मांग को लेकर यह आंदोलन शुरू किया है. इसके बाद 28 नवंबर को समाहरणालय पर एक दिवसीय धरना देंगे.

स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व स्वास्थ्य कर्मियों ने बसंतपुर पीएचसी में काला बिल्ला लगाकर काम किया. इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर सरकार को कई बार ज्ञापन दिया गया कि लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद हमलोग प्रथम चरण के तहत काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे हैं. अगर इस पर भी हमारे मांगों पर विचार नहीं हुआ, तो 28 नवंबर को समाहरणालय पर धरना देंगे. अगर मांगों की पूर्ति में राज्य सरकार द्वारा किसी तरह के टाल-मटोल किया गया, तो 04 दिसंबर से सभी कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.
इनकी मांगों में सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के आलोक में स्वास्थ्य विभाग के विभागीय आदेश द्वारा राज्य स्तर से नियुक्त संविदा कर्मियों को दिये गये मानदेय के अनुरूप ही राज्य स्वास्थ्य समिति एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अंतर्गत कार्य कर रहे समस्त पदाधिकारियों के वेतन का निर्धारण वित्तीय वर्ष 2017-18 में सरकार करे. एचआर पॉलिसी बनायी जाये और संविदा नवीनीकरण के कोप से मुक्त करते हुए कम-से-कम 65 वर्ष की उम्र तक कार्य करने की सीमा निर्धारण की जाये. आकस्मिक मृत्यु के पश्चात अनुकंपा का लाभ एवं एकमुश्त अनुग्रह राशि का प्रावधान आश्रितों के लिए की जाये, सरकार सभी पदाधिकारियों व कर्मियों का अवश्य ही ईपीएफ की कटौती अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करे सहित अन्य मांगें शामिल हैं. पीएचसी बसंतपुर में काला बिल्ला लगाने वालों में अमित कुमार, मुन्ना कुमार, ललन कुमार, कमलेश्वर सिंह, हरि शरण कुमार, सीमा कुमारी, विभा कुमारी, अनिता कुमारी, मीनू
कुमारी शामिल हैं.
बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर उठाया कदम
सभी अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मियों ने लगाया काला बिल्ला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें