Advertisement
कुरीतियों को खत्म करने के लिए रैली कल
सीवान : शराबबंदी के बाद अब सूबे में बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ सशक्त अभियान शुरू हो गया है. दो अक्तूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर राज्यव्यापी अभियान का शुभारंभ हुआ था, जो अब धीरे-धीरे नीचे तक आंदोलन के रूप लेने लगा है. इसके प्रचार-प्रसार के लिए हर आयोजन पर कोई न […]
सीवान : शराबबंदी के बाद अब सूबे में बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ सशक्त अभियान शुरू हो गया है. दो अक्तूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर राज्यव्यापी अभियान का शुभारंभ हुआ था, जो अब धीरे-धीरे नीचे तक आंदोलन के रूप लेने लगा है. इसके प्रचार-प्रसार के लिए हर आयोजन पर कोई न कोई सरकारी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस बार 14 नवंबर को प्रथम प्रधानमंत्री चाचा नेहरू की जयंती यानी बाल दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित करने का विभाग ने निर्णय लिया है. इसमें साइकिल रैली व प्रभातफेरी का आयोजन होगा.
विवाह तथा दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों को जड़ से मिटाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. मालूम हो कि सूबे में बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन को लेकर शासन के द्वारा कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इसी के तहत 14 नवंबर को समाज कल्याण विभाग के द्वारा साइकिल रैली व प्रभातफेरी का आयोजन हो रहा है ताकि लोग इसके प्रति जागरूक हो सकें.
लोगों को हर तरह से जागरूक करने के लिए सरकार हर स्तर पर पहल कर रही है. यही नहीं, लोगों को जागरूक करने के लिए सरकारी कार्यालयों पर लगे बैनर पोस्टर पर भी बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन का स्लोगन देखने को मिल रहा है. इसके अलावा अखबारों में निकलने वाले सरकारी विज्ञापनों में भी इसका स्लोगन दिख रहा है ताकि हर किसी तक बाल विवाह और दहेज उन्मूलन की जानकारी पहुंच सके.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजीव प्रसाद सिंह रंजन ने सभी शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेज दिया है.
दो-दो विद्यालयों के छात्रों द्वारा निकाली जायेगी साइकिल रैली
महिला विकास निगम, समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित होनेवाली साइकिल रैली में हर प्रखंड के दो-दो विद्यालयों के छात्रों की भागीदारी होगी. इसमें एक बालक एवं एक बालिका उच्च विद्यालय होगा. इसके तहत जिले के 1900 छात्र इस रैली में हिस्सा ले सकेंगे.
इनके द्वारा लगाये जानेवाले संलोग्न के नारों से गांव की गलियां 14 नवंबर को गूंजेंगी. जैसे ही छात्रों को जानकारी मिली कि इसमें हम लोगों का योगदान अहम होगा कि इनमें खुशी का लहर दौड़ गयी. इनका कहना है कि दहेज उन्मूलन व बाल विवाह को लेकर सरकार काफी तत्पर है. विद्यालय की चयन की जिम्मेदारी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला परियोजना प्रबंधक महिला विकास निगम को संयुक्त रूप से दिया गया है. इसमें 50-50 छात्रों को एक विद्यालय से हिस्सा लेने के लिए अनुमति दी जायेगी.
एक-एक महादलित टोले में आयोजित होगी प्रभातफेरी
बाल विवाह व दहेज उन्मूलन को लेकर जिले के 19 प्रखंडों के एक -एक महादलित टोले को प्रभातफेरी निकालने के लिए चयन करना है. इसमें वह महादलित बस्ती शामिल नहीं होगी. इनका चयन दीपावली के दिन आयोजित कार्यक्रम में किया गया था. विभाग से पत्र मिलने के बाद महिला विकास निगम, समाज कल्याण विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है.
प्रभातफेरी में 50 महादलित प्रतिभागियों को हिस्सा लेना है. इस दौरान स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा. आयोजन में महिला हेल्पलाइन के सभी कर्मियों द्वारा समुचित सहयोग दिया जायेगा. महादलित टोले का चयन जिला कल्याण पदाधिकारी एवं जिला परियोजना प्रबंधक महिला विकास निगम द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा. इस प्रभातफेरी में लगभग 950 लोगों को हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
साइकिल रैली व प्रभातफेरी निकालने के लिए तैयारी चल रही है. साइकिल रैली सभी प्रखंडों में निकाली जायेगी. इसके माध्यम से लोगों को बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूक किया जायेगा. कार्यक्रम का आयोजन 14 नवंबर को होगा.
चंद्रशेखर राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement