सीवान : नगर के लक्ष्मीपुर निवासी शमीम अख्तर के पुत्र अफरोज अली हत्याकांड में पुलिसिया जांच तेज हो गयी है. पुलिस हत्याकांड में नामजद अफरोज के मित्र सोनू व मिथलेश की तलाश में जुटी है. पुलिस ने हुसैनगंज के छपिया निवासी सोनू कुमार यादव व हबीब नगर निवासी मिथिलेश कुमार भगत के घर पर छापेमारी की, साथ ही उनके संदिग्ध ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है. शमीम अख्तर ने अपने बेटे की हत्या का आरोप उसके दोस्त सोनू व मिथिलेश सहित एक अज्ञात पर लगाया था.
प्राथमिकी में कहा गया था कि मंगलवार की शाम ये दोनों अपने एक मित्र के साथ अपनी गाड़ी से पहुंचे और किसी पार्टी में जाने के बहाने साथ लेकर चले गये. रात आठ बजे से ही अफरोज का मोबाइल बंद मिलने लगा साथ ही दोनों के मोबाइल पर कॉल नहीं लग रहा था. बुधवार की सुबह अफरोज का शव हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव के समीप मुख्य सड़क पर बरामद किया था.