पहल. ग्रामीणों को काम कराने में होगी सुविधा
Advertisement
आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे पंचायत सरकार भवन
पहल. ग्रामीणों को काम कराने में होगी सुविधा दरौंदा : प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने से अब लोगों को निजात मिलेगी. क्योंकि दो दिनों के अंदर दो पंचायतों में निर्मित पंचायत सरकार भवन में काम शुरू हो जायेगा. इसके लिए सरकार ने संसाधन खरीदारी के लिए पांच-पांच लाख की राशि उपलब्ध करायी है. फर्नीचर एवं […]
दरौंदा : प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने से अब लोगों को निजात मिलेगी. क्योंकि दो दिनों के अंदर दो पंचायतों में निर्मित पंचायत सरकार भवन में काम शुरू हो जायेगा. इसके लिए सरकार ने संसाधन खरीदारी के लिए पांच-पांच लाख की राशि उपलब्ध करायी है. फर्नीचर एवं अन्य जरूरत के सामान की खरीदारी हो गयी है. बताते चलें कि दरौंदा प्रखंड में तीन पंचायत सरकार भवन बनाने की योजना है, जिनमें रमसापुर एवं रुकुंदीपुर पंचायत भवन बनकर पूरी तरह तैयार है. जबकि जलालपुर में भवन का कार्य भूमि उपलब्धता में देरी के कारण विलंब से शुरू हुआ. रमसापुर पंचायत भवन के तहत पिर्नथु खुर्द, करसौत,
पकवलिया, रमशापुर, हड़सर एवं सिरसांव पंचायत शामिल हैं. रुकुंदीपुर पंचायत भवन के तहत बालबंगरा, रामगढ़ा, मदसरा, पांडेयपुर एवं रुकुंदीपुर पंचायतें शामिल होंगी. जबकि जलालपुर के तहत बगौरा, शेरही पंचायत सहित पांच पंचायतें शामिल होंगी. पंचायत भवन में सभी पंचायतों के पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, इंदिरा आवास सहायक, विकास मित्र, रोजगार सेवक सहित सभी कर्मी एक जगह मिलेंगे तथा कार्यों का निष्पादन आसानी से होगा. पंचायतवासियों को छोटे-मोटे कार्य के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement