रघुनाथपुर : शराब कारोबारियों को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर एक बार नहीं बल्कि तीन बार हमला हो चुका है. पूर्व में दो बार थानाध्यक्ष व पुलिस टीम पर शराब कारोबारी हमला कर चुके हैं. इस दौरान थानाप्रभारी संजीव कुमार सिंह निराला पर कारोबारियों द्वारा फायर भी झोंका जा चुका है. इसमें वे बाल-बाल बच चुके हैं.
मालूम हो कि रघुनाथपुर पुलिस आये कुछ दिनों से ही शराब कारोबारियों के निशाने पर रही है. इसका जीता जागता उदाहरण हरनापुर में थानाध्यक्ष पर हुआ. पूर्व में दो जानलेवा हमला है. वहीं तरोताजा उदाहरण बीती रात थाना क्षेत्र रघुनाथपुर बाजार में शराब की तस्करी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने हमला कर दिया. इसमें एएसआई मो. कमरूद्दीन समेत तीन सिपाही घायल हो गये.