14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिल रहा डीजल अनुदान का पैसा

दरौंदा : प्रखंड मुख्यालय पर रबी महोत्सव 2017 का दीप जलाकर उद्घाटन शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी रीता कुमारी, अंचलाधिकारी अशोक कुमार चौधरी, विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा ने किया. रबी महोत्सव को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि दो वर्षों से किसानों को डीजल अनुदान का पैसा नहीं मिल रहा है. […]

दरौंदा : प्रखंड मुख्यालय पर रबी महोत्सव 2017 का दीप जलाकर उद्घाटन शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी रीता कुमारी, अंचलाधिकारी अशोक कुमार चौधरी, विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा ने किया. रबी महोत्सव को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि दो वर्षों से किसानों को डीजल अनुदान का पैसा नहीं मिल रहा है.

अब तो किसान डीजल अनुदान का फॉर्म भी नहीं भर रहे हैं. यह विभाग केवल किसानों को लूट रहा है. मुखिया संघ के अध्यक्ष रामकृष्ण सिंह ने कहा कि प्रखंड कृषि विभाग वर्षों से किसानों का शोषण कर रहा है. डीजल अनुदान, बीज अनुदान नहीं दिये जा रहे हैं. यदि यही स्थिति रही, तो किसान आंदोलन पर उतर जायेंगे. पैक्स अध्यक्ष रसूलपुर रामेश्वर राय ने कृषि पदाधिकारी खेदन मांझी की कार्यशैली पर अंगुली उठायी. बीडीओ के हस्तक्षेप पर कृषि पदाधिकारी ने महोत्सव के दौरान ही अपने गलत बयान के लिए माफी मांगी. एक सप्ताह में सभी डीजल अनुदान किसानों के बैंक खातों में भेजने के बीडीओ के आश्वासन के बाद प्रशिक्षण आरंभ हुआ.

प्रशिक्षण में किसानों को रबी की बेहतर पैदावार के गुर सिखाये गये. जिला किसान परामर्शी अजय कुमार यादव, बीटीएम मनीष कुमार पांडेय व किसान सलाहकार नवल किशोर सिंह ने रबी फसल से संबंधित प्रशिक्षण दिया. मौके पर किसान लक्ष्मण प्रसाद, संजय यादव, सुरेश कुशवाहा, सुनील प्रसाद कुशवाहा, विजय मलय राम, बलराम प्रसाद, वीरू राज, नवल कुमार राम, प्रदीप राम, शिवजी यादव, सुरेश राम, बबन ठाकुर सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें