Advertisement
बस यात्रियों को बचाने के लिए दौड़ पड़े ग्रामीण, मची रही अफरातफरी
तरवारा. तरवारा-सीवान मुख्य मार्ग पर नथनपुरा गांव के समीप लहरिया कट बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पटना से आ रही बस अनियंत्रित होकर गड्डे में पलट गयी. बस में सवार 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जहां घायलों का इलाज चल रहा है. इनमें छह लोग को ज्यादा चोटें आयीं. इस […]
तरवारा. तरवारा-सीवान मुख्य मार्ग पर नथनपुरा गांव के समीप लहरिया कट बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पटना से आ रही बस अनियंत्रित होकर गड्डे में पलट गयी. बस में सवार 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जहां घायलों का इलाज चल रहा है.
इनमें छह लोग को ज्यादा चोटें आयीं. इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लोग भागते हुए बस के समीप पहुंचे और घायलों को बाहर निकाल इलाज के लिए भर्ती करवाया. घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल कायम रहा. घटना के संबंध में इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया कि शान-ए- बिहार बस पटना से सीवान आ रही थी जैसे ही बस नथनपुरा गांव के समीप पहुंची, तभी बाइक पर सवार दो युवक लहरिया कट स्टाइल में बस के आगे अचानक आ गये. उन्हें ड्राइवर ने बचाने का भरपूर प्रयास किया. इसके बाद ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस गड्डे में जाकर पलट गयी.
बस पलटने के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गयी और यात्री चिल्लाने लगे. इसके बाद गांव के लोगों ने पहुंच कर बस में फंसे यात्रियों को निकाला और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद जीबी नगर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और बस को जब्त कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement