21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत स्काउट व गाइड ने राजेंद्र उद्यान को लिया गोद

जीरादेई प्रखंड मुख्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम जीरादेई : प्रखंड मुख्यालय स्थित राजेंद्र उद्यान को एक वर्ष के लिए भारत स्काउट एडं गाइड ने गोद लिया है. इस दौरान पूरे परिसर की सफाई के बाद शपथ भी ली गयी. इस दौरान महेंद्र उच्च विद्यालय में झंडोत्तोलन के बाद प्रधानाध्यापक ने स्काउट-गाइड के छात्रों को हाइक […]

जीरादेई प्रखंड मुख्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
जीरादेई : प्रखंड मुख्यालय स्थित राजेंद्र उद्यान को एक वर्ष के लिए भारत स्काउट एडं गाइड ने गोद लिया है. इस दौरान पूरे परिसर की सफाई के बाद शपथ भी ली गयी. इस दौरान महेंद्र उच्च विद्यालय में झंडोत्तोलन के बाद प्रधानाध्यापक ने स्काउट-गाइड के छात्रों को हाइक कार्यक्रम के लिए चयन किया. हाइक स्थल राजेंद्र उद्यान पहुंच कर स्काउट गाइड ने जिला मुख्य आयुक्त अभिषेक कुमार सिंह, पूर्व नप सभापति अनुराधा गुप्ता काे सैल्यूट देकर स्वागत किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य आयुक्त अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छ समाज बनाने में युवाओं की अहम भागीदारी होगी.
सभी लोगों को सफाई पर ध्यान देने की जरूरत है. यह अभियान जिला प्रशिक्षक भानू प्रताप ओझा के नेतृत्व में संचालित हुआ. इसमें महेंद्र उच्च विद्यालय, जीरादेई, धज्जु सिंह उच्च विद्यालय, भरथुई, उच्च विद्या मंदिर, विशुनपुरा के कुल 25 पेट्रोल टीम ने भाग लिया. लोगों को पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया.
श्री ओझा ने बताया हर सप्ताह क्रमशः उच्च विद्यालय, जीरादेई एवं भरथुई के स्काउट-गाइड स्वच्छता अभियान चलायेंगे. इस अवसर पर प्राचार्य रामविलास प्रसाद, लोजपा नेता प्रमोद कुमार राय, सुनील दुबे, कुंदन कुमार, अनिरुद्ध कुमार, अक्षय कुमार, अनुरंजन मिश्र मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें