Advertisement
हत्या के खिलाफ सड़क जाम नसीरूद्दीन हत्याकांड
रघुनाथपुर : रविवार की शाम मुहर्रम के जुलूस के बाद अपने घर बैठे सलेमपुर गांव निवासी नसीरुद्दीन खान की हत्या गोलीमार कर हो जाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की शाम राजपुर मोड़ पर राजपुर-आंदर मुख्य मार्ग को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. जाम की खबर मिलते ही थाना प्रभारी संजीव […]
रघुनाथपुर : रविवार की शाम मुहर्रम के जुलूस के बाद अपने घर बैठे सलेमपुर गांव निवासी नसीरुद्दीन खान की हत्या गोलीमार कर हो जाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की शाम राजपुर मोड़ पर राजपुर-आंदर मुख्य मार्ग को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. जाम की खबर मिलते ही थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह निराला ने आक्रोशित ग्रामीणों समझाने का प्रयास किया. ग्रामीण वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े थे. वरीय पदाधिकारियों के जिले के दूसरे हिस्से में व्यस्त रहने के कारण आने में असमर्थ हैं.
थानाप्रभारी के द्वारा अविलंब हत्यारों को गिरफ्तार करने के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ. इधर, पुलिस ने हत्या मामले मृतक के बड़े पुत्र शमशाद खान के आवेदन पर पांच लोगों को नामजद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शमशाद ने अपने आवेदन में पुराने जमीनी विवाद व पूर्व में भी पिता पर जानलेवा हमला का हवाला दिया है. श्री निराला ने अभियुक्तों के नाम का खुलासा करने से इन्कार करते हुए बताया कि बहुत जल्द ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
परिजनों का हुआ रो-रो कर बुरा हाल : नसरुद्दीन खान की हत्या के बाद पूरा परिवार की रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. वहीं इनकी पत्नी अकबरी की हाल गंभीर बनी हुई है. अपने पति की नही रहने की खबर से बार वर अचेत हो जा रही थी. मृतक की तीन पुत्र व चार पुत्री हैं. इसमें से दो पुत्र सीआईएसएफ में हैं, तो तीसरा पुत्र दिव्यांग है. जो अपने अब्बा के हवाले रहता था. उसकी देखभाल नसरुद्दीन ही करते थे.
घटना के बाद पुलिस छापेमारी में जुटी
रविवार की रात सलेमपुर गांव में नसरुद्दीन खान की हत्या के सूचना के बाद थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह निराला हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गये. तब तक हत्यारा घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. उन्होंने बताया कि एक मोटर साइकिल पर दो अपराधी आये थे. घटना की अंजाम दिया. रात भर पुलिस रघुनाथपुर आसपास के गांवो छापेमारी किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement