14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनट्रेंड होने के कारण बर्खास्त शिक्षकों के घर लौटीं खुशियां

सीवान : अनुकंपा के आधार पर बहाल जिले के 23 शिक्षकों के घर हाईकोर्ट के आदेश के बाद एक बार फिर खुशियां लौट गयी हैं. हाईकोर्ट ने इन शिक्षकों की सेवा बहाल करते हुए वेतन भुगतान करने का भी आदेश दिया है. इन शिक्षकों को तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा ने अनट्रेंड करार […]

सीवान : अनुकंपा के आधार पर बहाल जिले के 23 शिक्षकों के घर हाईकोर्ट के आदेश के बाद एक बार फिर खुशियां लौट गयी हैं. हाईकोर्ट ने इन शिक्षकों की सेवा बहाल करते हुए वेतन भुगतान करने का भी आदेश दिया है. इन शिक्षकों को तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा ने अनट्रेंड करार देते हुए बर्खास्त करने का आदेश संबंधित नियोजन इकाइयों को दिया था. अनुकंपा के आधार पर इन शिक्षकों की नियुक्ति 31 मार्च, 2015 के बाद हुई थी.

अपनी बर्खास्तगी के बाद इन शिक्षकों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. कोर्ट में सुनवाई के दौरान बर्खास्त शिक्षकों की ओर से बहस कर रहे वकील ने दलील देते हुए कहा था कि चूंकि इनकी नियुक्ति अनुकंपा के आधार पर हुई है और इस प्रकार की बहाली परिवार के भरण-पोषण के लिए ही की जाती है. यह बहाली पहले से तय नहीं होती है. दलील सुनने के बाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश अहसानुद्दीन अमानुल्लाह ने बर्खास्त शिक्षकों के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उनकी सेवा बहाल करते हुए वेतन भुगतान का अदेश दिया. शिक्षकों की पैरवी पूर्व शिक्षा मंत्री व वरिष्ठ वकील पीके शाही कर रहे थे. हालांकि, इधर कोर्ट के आदेश की कॉपी जिला शिक्षा कार्यालय को अभी प्राप्त नहीं हुई है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर राय ने बताया कि आदेश की कॉपी मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
ये शिक्षक हुए थे बर्खास्त
प्रमोद कुमार मिश्र, नीतू कुमारी, निर्झर कुमार, मोरमती देवी, विकास कुमार सिंह, रेणु कुमारी, नसीमा खातून, कृष्ण मुरारी सिंह, अंकित कुमार पांडे, मोहित, शहीबुल निशा, संतोष कुमार राय, हृदयानंद मांझी, नौशाद अली, गिरिजेश कुमार पांडे, वसीम अहमद, मृत्युंजय कुमार पांडे, पंकज यादव, ममता देवी, दिनेश कुमार, अब्दुल नासिर, पुष्पा कुमारी, रवि रंजन प्रसाद गुप्ता.
शिक्षक संघ ने जतायी खुशी
बर्खास्त शिक्षकों के पक्ष में हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद विभिन्न शिक्षक संगठनों ने खुशी जताया है. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव राजीव रंजन तिवारी, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव राम प्रवेश सिंह तथा प्रवक्ता कुमार राजकपूर टीपू ने शिक्षकों के हित में एक नजीर बताया है.
इनसेट
बर्खास्त शिक्षकों ने सौंपी डीइओ को आदेश की कॉपी
सीवान. शिक्षकों की सेवा बहाल करते हुए वेतन भुगतान के आदेश की कॉपी मंगलवार को बर्खास्त शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपी. इससे पहले सभी बर्खास्त 23 शिक्षकों ने आदर्श वीएम मिडिल स्कूल में बैठक कर खुशी का इजहार करते हुए एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाइयां दीं. इस मौके पर शिक्षक प्रमोद कुमार मिश्र ने कोर्ट के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान के घर में देर होता है, अंधेर नहीं. मौके पर सभी शिक्षक उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें