सीवान : शहर के अस्पताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में शनिवार की रात में इलाज के अभाव में एक प्रसूता की मौत हो गयी. मृतका का नाम पुतुल देवी है, जो नौतन थाने के विश्वंभरपुर निवासी प्रमोद कुमार की पत्नी थी. प्रमोद कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई, तो आशा को प्रसव कराने के लिए सदर अस्पताल ले जाने को कहा. लेकिन सीवान पहुंचने पर उसने डॉ बीना सिंह मेमोरियल अस्पताल में सुबह में भर्ती करा दिया. उसने बताया कि दिन भर पानी व सूई नर्स ने दी.
अस्पताल के सभी कर्मचारियों ने इलाज किया तथा सामान्य प्रसव होने की बात बतायी. रात करीब नौ बजे प्रसूता के मुंह से ब्लड आने लगा, तो कर्मचरियों ने एंबुलेंस बुलाकर मरीज को सदर अस्पताल ले जाने को कहा. सदर अस्पताल पहुंचने के पहले ही मरीज की मौत हो गयी. इधर, प्राइवेट अस्पताल के सभी कर्मचारी अस्पताल छोड़कर फरार हो गये. इसके बाद परिजनों ने जाकर हंगामा किया. मृतका का पति ने इलाज करने वाली डॉ की पर्ची दिखायी. प्रसूता की मौत के बाद आशा भी भाग खड़ी हुई. सदर अस्पताल के कर्मचारियों ने जांच के बाद बताया कि महिला की मौत हो गयी है. परिजन लाश को लेकर घर लौट गये.