सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के सुपारी किलर लड्डन मियां उर्फ अहजरूद्दीन बेग के खिलाफ जानलेवा हमले का मामले में साक्ष्य के लिए एडीजे छह के न्यायालय में चल रहा है. बताते चले कि 30 अक्तूबर 2016 को हुसैनगंज थाने के प्रतापपुर निवासी सुजीत सिंह अपनी बाइक से राम नगर स्थित अपने प्लांट पर आ रहा था कि लड्डन मियां व उसके साथी ने गोली मारकर जख्मी कर दिया तथा अपराधियों ने दो मोबाइल व 35 सौ रुपये लूट लिये. सुजीत के साथ निकेस के पैर व आंख में चोट लगी थी.
यह मामला अभियोजन साक्ष्य के लिए एडीजे छह राजकुमार की अदालत में चल रहा है. अभियोजन द्वारा कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया. इस मामले में लड्डन की पेशी की गयी थी. फास्ट ट्रैक वन की अदालत में भी एक मामला लंबित है. लेकिन, उस मामले में लड्डन की पेशी नहीं हुई.