सीवान : शहर को जाम से निजात दिलाने की कवायद में प्रशासन जुट गया है. जाम से निजात दिलाने के लिए चरणबद्ध अभियान शुरू किया गया है. पहले अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का डंडा चलेगा. ऐसे भी सड़क के एक तिहाई से अधिक हिस्से पर सड़के दोनों तरफ दुकानदारों और मकान वालों ने अवैध कब्जा कर रखा है. इससे ट्रैफिक नियंत्रण में दिक्कतें आती हैं और यह जाम का कारण बनता है. मंगलवार को शहर के दाहा नदी पुल से बबुनिया मोड़ तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलेगा.
इसी दिन जेपी चौक से महादेवा रोड में एलआईसी ऑफिस तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलेगा. बुधवार को अस्पताल रोड, तरवारा रोड व स्टेशन रोड में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का अभियान चलेगा. यह अभियान सदर एसडीएम श्याम बिहारी मीना व एएसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में चलेगा. इसमें नगर पर्षद व अन्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ ही जेसीबी व पुलिस बल साथ चलेगा. एसडीएम ने बताया कि आम जनता से आग्रह है कि वे अपने आप अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू कर दें, नहीं तो प्रशासन अपनी तरफ से यह अभियान चलायेगा, तो उन्हें महंगा पड़ेगा और इसकी राशि भी वसूल की जायेगी.